पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति सामान्य है। पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत बताई जा रही है। वहीं उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा उनसे मिलते पहुंचे।
Former CM Harish Rawat health deteriorated again, admitted to Max Hospital in Dehradun
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें देहरादून (Dehradun) स्थित मैक्स हॉस्पिटल में कराया गया है.
हरीश रावत को सीने में भारीपन और घबराहट की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में ले जाया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंचे हैं.
खबर के मुताबिक पूर्व सीएम हरीश रावत आज सुबह रामनगर हल्द्वानी के लिए निकले थे, तभी लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें अपच, उल्टी सीने में भारीपन और घबराहट महसूस होने लगी, जिसके बाद उनके साथ मौजूद लोग तत्काल देहरादून के मैक्स अस्पताल लेकर पहुंचे.
हरीश रावत का स्वास्थ्य सामान्य
हरीश रावत की तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने उनका तत्काल चेकअप किया और फिर उन्हें जरूरी टेस्ट कराने की सलाह दी और अस्पताल में भर्ती कर लिया. इधर हरीश रावत के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलनी शुरू हुई वो भी अस्पताल पहुंचने लगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी कार्यकर्ताओं के साथ उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गए.
अस्पताल पहुंचे करन माहरा
हरीश रावत की तबीयत फिलहाल ठीक बताई जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि उनका स्वास्थ्य ठीक है. आज शाम तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी सकती है. वहीं अस्पताल में उनके शुभचिंतकों का तांता लगना शुरू हो गया है. बता दें कि, करीब एक महीने पहले ही हरीश रावत एक सड़क हादसे का भी शिकार हो गए थे. उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में वो बाल-बाल बचे थे. एक्सीडेंट के वक्त वो कार की आगे की सीट पर बैठे थे. उनको अंदरुनी चोटें आईं थी. जिसके बाद उन्हें जौली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां दो दिन इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.