पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी हुए कोरोना संक्रमित

MediaIndiaLive

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी कोरोना जांच में संक्रमित पाए गए। उनके बेटे मनीष खंडूड़ी ने इसकी पुष्टि की।

बृहस्पतिवार को थकावट और कमजोरी की शिकायत के बाद उन्हें उपचार के लिए एम्स ले जाया गया । चिकित्सकों ने विभिन्न पैथोलॉजी जांच के साथ उनकी कोरोना जांच कराई थी। काडिर्योलॉजी विभाग में डॉ. बरुण कुमार ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया।

एम्स के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्डियोलॉजिस्ट को बताया कि उनको कमजोरी और थकावट महसूस हो रही है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कार्डियोलॉजिस्ट ने उनको लीवर, किडनी आदि पैथोलॉजी जांच लिखी। जांच के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया।

जिसके बाद कोरोना की जाँच रिपोर्ट में वह संक्रमित पाए गए I इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, एम्स निदेशक मीनू सिंह सहित कई लोग पूर्व मुख्यमंत्री के संपर्क में आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष ससोदिया के घर सीबीआई का छापा, केंद्र पर साधा निशाना

देहरादून: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर सीबीआई रेड की जानकारी दी I सीबीआई की दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास सहित आबकारी नीति मामले में दिल्ली-एनसीआर में 21 स्थानों पर कार्रवाई चल रही है। मनीष ससोदिया ने ट्वीट में लिखा कि सीबीआई आई है, […]

You May Like

error: Content is protected !!