प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कोविड का यह नया उपस्वरूप 72 वर्षीय महिला मरीज में मिला है।.
First case of Covid’s JN.1 variant reported in Uttarakhand
उत्तराखंड: देशभर में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच उत्तराखंड में एक नया सब वेरिएंट जेएन.1 मिला है। बुधवार को ऋषिकेश में एक विदेशी महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है जिनको आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है। उत्तराखंड में बीते एक पखवाड़े में कोरोना के तीन मामले आए हैं।
सामने आए है कोरोना के तीन मामले
उत्तराखंड में बीते एक पखवाड़े में कोरोना के तीन मामले आए हैं। इनमें निजी अस्पताल में भर्ती रहे 77 वर्षीय बुजुर्ग का सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा गया था। पर कोरोना जांच रिपोर्ट देने के बाद संबंधित लैब ने सैंपल नष्ट कर दिया। जिस पर उक्त सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग नहीं हो पाई।