हरिद्वार: BJP नेता और पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य पर र नौकर से कुकर्म और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

MediaIndiaLive

Ex-Uttarakhand minister booked for sexual assault, attempt to murder

Ex-Uttarakhand minister booked for sexual assault, attempt to murder
Ex-Uttarakhand minister booked for sexual assault, attempt to murder

उत्तराखंड के हरिद्वार में भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। एसपी क्राइम रेखा आर्या ने कहा, “घटना 2 दिसंबर की है,डाक पत्र से शिकायत की गई थी, इसमें धारा 377,307, 504,506 लगाई गई है।”

Ex-Uttarakhand minister booked for sexual assault, attempt to murder

अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य पर उनके ही एक नौकर ने कुकर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उसने एक्सीडेंट कराने का भी आरोप लगाया है। ज्वालापुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार को भाजपा नेता विनोद आर्य के एक नौकर ने ज्वालापुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि विनोद आर्य रात को उसे बुलाकर मालिश और पैर दबाने के लिए कहते थे। इस दौरान वे अश्लील हरकतें भी करते थे। कुछ दिन पहले रात को तकरीबन साढ़े 10 बजे विनोद आर्य ने बुलाया और मालिश के दौरान कुकर्म करने की कोशिश की। इस पर वह डर कर सहारनपुर जिले के एक गांव में अपने घर चला गया।

मारने की नीयत से एक्सीडेंट कराने का शक

उसने आरोप लगाया कि वह मोटरसाइकिल से घर का सामान लेने निकला तो बाजार में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसका सिर फट गया और हाथ टूट गया। उसने थाना फतेहपुर में तहरीर देते हुए विनोद आर्य पर जान से मारने की नीयत से एक्सीडेंट कराने का शक जताया। कार्रवाई नहीं होने पर उसने न्यायालय की भी शरण ली।

न्यायलय ने पुलिस को इस मामले में सख्त जांच के आदेश दिए थे। उधर, संपर्क करने पर विनोद आर्य ने कहा कि उन्हें उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कोई जानकारी नहीं है। यह पूछने पर कि उनके नौकर ने उन पर कुकर्म करने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है, आर्य ने कहा कि वह 67 वर्ष के हैं और क्या ऐसा करने की स्थिति में हैं। उनका आरोप है कि नौकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है।

नौकर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

– अजय सिंह, एसएसपी, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बंगाल में BJP नेता शुभेंदु के बिना अनुमति कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़, 3 महिलाओं की मौत

Three women killed in stampede at BJP leader Shubhendu Adhikari's blanket distribution program in West Bengal
Three women killed in stampede at BJP leader Shubhendu Adhikari's blanket distribution program in West Bengal

You May Like

error: Content is protected !!