देहरादून: सचिवालय में सोमवार को ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के तहत प्रेरणा आजीविका स्वंय सहायता समूह द्वारा स्टाल लगाया गया, जिसका शुभारंभ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से हर घर तिरंगा अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने की अपील की है। प्रदेश में 20 लाख घरों में तिरंगा फहराया जायेगा। इस अभियान में प्रदेश के गैर सरकारी संगठनों व संस्थाओं को भी साथ लिया जा रहा है।
GГјvЙ™nli Г¶dЙ™mЙ™ sistemlЙ™ri, promosyonlar vЙ™ mГјЕџtЙ™ri xidmЙ™ti ilЙ™ Cazino PinUp, oyunsevЙ™rlЙ™rЙ™ keyfiyyЙ™tli bir oyun tЙ™crГјbЙ™si tЙ™min edir. HЙ™m mobil tЙ™tbiqat, hЙ™m dЙ™ veb sayt aracД±lД±ДџД± ilЙ™ pin up cazino giriЕџ edЙ™ bilЙ™rsiniz vЙ™ oyunlarД±n keyfini Г§Д±xara bilЙ™rsiniz.
muasamhangvietsale.com