उत्तरकाशी में सोमवार की सुबह लगभग 8:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से जिले में किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है
Earthquake of magnitude 3.0 hits Uttarakhand’s Uttarkashi
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज यानी सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूपंक की तीव्रता 3.0 रिक्टर पैमाने पर मापी गई। हालांकि, इससे किसी भी तरह की कोई जनहानि होने की सूचना अभी तक सामने नहीं मिली है। जिला मुख्यालय समेत पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी तहसील थाना चौकियों से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष से सूचना ली गई है, जिसमें भूकंप से कहीं भी जनहानि और पशु हानि नहीं हुई है ।
महसूस किए गए भूकंप के झटके
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुबह लगभग 8:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से जिले में किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग यानी आइएमडी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई है।