उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बारिश हुई
Dehradun the capital of Uttarakhand, received rain today
देहरादून: प्रदेशभर में मानसून की वर्षा जारी है। बुधवार को देहरादून के अलावा नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जनपदाें में कहीं-कहीं एक से दो दौर भारी वर्षा हो सकती है। इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
चमोली में पहाड़ के मलबे में दबा वाहन
चमोली जिले में तहसील-गैरसैंण के अन्तर्गत गैरसैंण-फरकंडी मोटर मार्ग पर परमघाट में मलबा आने के कारण एक वाहन व चालक के दबे होने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना पाकर पुलिस टीम व प्रशासन अधिकारी, कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे अपडेट
चमोली में बदरीनाथ हाईवे नन्दप्रयाग, पागलनला, कमेड़ा में मलबा आने से अवरूद्व है। पागलनाला में हाईवे सुचारू हो गया है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थानों पर अवरुद्ध है। जबकि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास अवरुद्ध हुआ। जनपद उत्तरकाशी में मंगलवार की रात को हुई वर्षा के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोरी और नेताला के पास भूस्खलन होने से अवरुद्ध हुआ। गंगोरी के पास करीब 5 घंटे तक राजमार्ग अवरुद्ध रहा।