भूमाफिया अतीक अहमद के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. देहरादून में पुलिस ने अतीक अहमद के घर को ध्वस्त किया. पुलिस ने अतीक अहमद के जिस घर को तोड़ा है, वो अतीक ने नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया था.
Dehradun | Bulldozer Ran On House Of Gangster Atiq Ahmed Of Uttarakhand
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस व नगर निगम की टीम भूमाफिया अतीक अहमद के तुंतोवाला स्थित बंगले पर बुल्डाेजर चलाया। दिन भर चली कार्रवाई के बावजूद पूरा बंगला नहीं टूट पाया। आरोपित ने नदी व खाले की करीब दो बीघा जमीन पर करीब ढ़ाई करोड़ रुपये से आलीशान बंगला खड़ा किया था।
बंगले में 12 से अधिक कमरे बनाए हुए थे। रविवार को भी बंगले को पूरी तरह से ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी रहेगी। इसके अलावा आरोपित की एसयूवी-500 वाहन के कुर्क करने की कार्रवाई जारी है। आरोपित अतीक अहमद व उसके गैंग के अन्य सदस्यों की अन्य संपत्तियां भी हैं। उन पर भी जल्द कार्रवाई होगी।
शनिवार सुबह पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी, वसंत विहार के थानाध्यक्ष होशियार सिंह भारी मात्रा में पुलिस टीम के साथ तुंतोवाला स्थित आरोपित की ओर से बनाए बंगले पर पहुंची। इस दौरान पुलिस पार्टी के साथ नगर निगम की टीमें दो जेसीबी लेकर पहुंची। दोपहर करीब साढ़े 11 बजे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई।
नगर निगम की ओर से बंगले में रह रहे आरोपित के स्वजनों को सामान खाली करने का नोटिस जारीर किया था, लेकिन उन्होंने पूरा सामान नहीं हटाया था। टीमों के पहुंचने के बाद उन्होंने सामान बाहर निकालना शुरू किया। सामान बाहार निकालने के बाद जेसीबी चलनी शुरू हुई और शाम छह बजे तक बंगला पूरी तरह से ध्वस्त किया गया। हालांकि बंगले का थोड़ा सा हिस्सा अब भी बचा हुआ है जिसे रविवार को तोड़ा जाएगा।
आरोपित के खिलाफ चार मुकदमे हैं दर्ज
आरोपित अतीक अहमद के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। इसमें जमीन संबंधी धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के दो मुकदमे शहर कोतवाली जबकि एक मुकदमा प्रेमनगर थाने में दर्ज है। आरोपित के खिलाफ दिसंबर 2022 के दौरान शहर कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच वसंत विहार थाना के थानाध्यक्ष होशियार सिंह को सौंपी गई। आरोपित पिछले छह महीने से फरार चल रहा था। \\B\\B
25 हजार रुपये का इनामी भी था आरोपित
आरोपित के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज होने के बावजूद वह फरार हो गया। ऐसे में एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने आरोपित पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन वह फरार चल रहा था। वसंत विहार पुलिस ने चार मई की देर शाम अतीक अहमद को उसके दामाद इमरान के झाझरा स्थित मकान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित वहां किरायेदार बनकर रह रहा था।
आरोपित को पांच दिन पहले मिली थी जमानत
गिरोह बनाकर जमीन कब्जाने वाले आरोपित अतीक अहमद के साथ अन्य लोग भी शामिल थे। इनका गैंग लीडर अतीक अहमद था जबकि तीन अन्य गैंग के सदस्य थे। चार मई से जेल में बंद आरोपित अतीक अहमद को पांच दिन पहले ही जमानत मिली थी। जबकि उसके अन्य साथी अब भी जेल में बंद हैं। पुलिस के अनुसार 2016 से गैंग ने देहरादून व आसपास खौफ कायम हुआ था। लोगों को डरा-धमका गैंग ने करोड़ों रुपये अवैध तौर पर अर्जित किए।
बुल्डोजर चलाने की जिले में यह दूसरी कार्रवाई
गैंगस्टरों की ओर से अवैध तौर पर अर्जित की गई संपत्ति पर बुल्डोजर चलाने की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले बीते 19 मई को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर हुई डकैती के मास्टरमाइंड महबूब के सरकारी भूमि पर बने घर पर बुलडोजर चला था।
बदमाशों ने बीते 15 अक्टूबर 2022 को मंत्री के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के डोईवाला स्थित निवास पर डकैती को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने डकैती के मास्टरमाइंड महबूब को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध करते हुए आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दो आरोपित अभी भी फरार हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर रही है