ऋषिकेश-गंगोत्री जाने वाली टनल में आई दरारें, लोगों में दहशत, जांच के निर्देश

admin

Cracks in the tunnel going to Rishikesh Gangotri in Chamba, DM orders investigation,

Cracks in the tunnel going to Rishikesh Gangotri in Chamba, DM orders investigation,
Cracks in the tunnel going to Rishikesh Gangotri in Chamba,

इस टनल में कई जगहों पर दरारें पड़ने के साथ ही दरारों से पानी भी टपकने लगा है। टनल के ऊपर बने मकानों में भी दरारें पड़ी हैं। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के समय में होती है।

Cracks in the tunnel going to Rishikesh Gangotri in Chamba, DM orders investigation,

टिहरी जिले के चंबा शहर के नीचे बनी ऋषिकेश गंगोत्री जाने वाली टनल के अंदर कई जगहों पर दरारें पड़ गई हैं। इन दरारों से लोगों में डर पैदा हो गया है। टनल में पड़ी दरारों की शिकायत चंबा के लोगों ने बीआरओ के अधिकारियों से भी की है। किन लोगों का आरोप है कि किसी ने भी टनल में पड़ी दरारों की सुध नहीं ली। टनल में कई जगहों पर दरार पड़ने लगी हैं।

इस टनल में कई जगहों पर दरारें पड़ने के साथ ही दरारों से पानी भी टपकने लगा है। टनल के ऊपर बने मकानों में भी दरारें पड़ी हैं। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के समय में होती है। स्थानीय लोगों ने टिहरी डीएम से बीआरओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही भू वैज्ञानिकों से भी जांच कराने की मांग की है।

जब ये टनल 2019 में बनाई जा रही थी, उस समय टनल के ऊपर बसे और मैठीयान के अलावा मंजुड़ गांव के कई परिवारों के घरों में दरार पड़ी गई थी। टनल बनने के बाद दरार पड़ने लगी हैं। टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि अधिकारियों से जांच करवाने के लिए कहा है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मोदी की सुरक्षा में चूक, वाराणसी रुद्राक्ष सेंटर के बाहर काफिला के सामने कूदा बेरोज़गार भाजपा कार्यकर्ता

Modi's security lapse, unemployed BJP worker jumped in front of the convoy outside Varanasi Rudraksh Centre.
Modi's security lapse, unemployed BJP worker jumped in front of the convoy outside Varanasi Rudraksh Centre.

You May Like

error: Content is protected !!