जन स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण इकईयों के निर्माण कार्य हों समय से पूर्व सम्पादित: डॉ आर राजेश कुमार

MediaIndiaLive

देहरादून: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रभारी सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ.आर राजेश कुमार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं जैसे पेय जल निगम, ब्रीडकुल, ब्रिज एंड रूफ, क़ृषि मंडी, राजकीय निर्माण निगम, सिंचाई विभाग आदि के प्रीतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं को आउटकम ओरिएंटेड कंस्ट्रक्शन के आधार पर निर्माण करने की बात कही। वहीं निर्माण कार्यों की गुणवता पर अधिक ध्यान देने पर जोर दिया।

बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने 300 बेडेड मल्टीस्पेशलिटी कैंसर अस्पताल, हरावाला जो कि राज्य का पहला कैंसर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य इकाई की समीक्षा कीI जिसके बाद इससे संबंधित निर्माणदायी संस्था ब्रिज एंड रूफ ने निर्माण कार्यों में आने वाली बधाओं एवं चुनौतियों को प्रभारी सचिव के समक्ष रखा। प्रभारी सचिव ने मल्टीस्पेशलिटी कैंसर अस्पताल को राज्य के आम समुदाय के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण बताते हुए इसे शीघ्र अति शीघ्र सम्पादित किये जाने पर बल दिया। इसके बाद हल्द्वानी में बन रहे 200 बैडेड मेटरनल चाइल्ड हैल्थ (एमसीएच विंग ) की भी उन्होंने समीक्षा की जिस पर कार्यदायी संस्था ने समय से अंत तक पूर्ण हो जाने की बात कहीI

प्रभारी सचिव ने सभी गतिमान कार्यों की समीक्षा करते हुए डेडलाइन पर कार्यों के किये जाने पर बल देते हुए निर्माण साइट की वर्तमान स्थिति को पूर्ण रूप से जानने के लिए संस्थाओं से लेटेस्ट पिक्चर्स एवं लेटेस्ट डेट्स के साथ प्रस्तुटीकरण के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि वह स्वयं इन कार्यों का जायजा लेने के लिए निर्माण साइट पर जाएंगे।

डॉ आर राजेश कुमार ने गुणवता को प्राथमिकता देते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए इन निर्माण कार्यों को ततपरता के साथ बिना किसी विलम्ब के पूर्ण करने के निर्देश देते हुए 15 दिन बाद पुनः प्रगति समीक्षा बैठक आहूत किये जाने के आदेश दिए।

प्रभारी सचिव ने निर्देशित किया कि जिन भी स्वास्थ्य इकाइयों के निर्माण कार्य अंतिम चरण पर हैं उनकी सूची कार्यालय को प्रेक्षित की जाये ताकि समयानुसार इनका शिलान्यास एवं लोकार्पण जन प्रतिनिधियों द्वारा कराया जाय, ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

करण माहरा के नेतृत्व में होगा राजभवन का घेराव, प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता लेंगे भाग: सूरज नेगी

देहरादून: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आसमान छूती मंहगाई एवं बढती बेरोजगारी के खिलाफ आने वाले 5 अगस्त, को देशभर में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज ने गई ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा के […]

You May Like

error: Content is protected !!