देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री, रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना तकनीक अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में मोबाइल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जिस पर केंद्र सरकार ने प्रदेश में में बीएसएनएल के 1206 मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति दी। साथ ही सीएम ने टनकपुर-देहरादून के मध्य एक जनशताब्दी रेल सेवा शुरू किये जाने अनुरोध किया|
साथ ही मुख्यमंत्री ने टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन को नेरोगेज के स्थान पर ब्रोडगेज बनाये जाने, हरिद्वार- देहरादून रेल लाइन को डबल लेन बनाने, हर्रावाला रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण, ऋषिकेश -उत्तरकाशी रेल लाइन तथा किच्छा – खटीमा रेल लाइन के निर्माण का भी अनुरोध किया। इस पर रेल मंत्री ने अपनी सहमति दी हैं।
सीएम ने कहा कि वर्तमान में कुमाऊँ और गढ़वाल को जोड़ने के लिए देहरादून-काठगोदाम के मध्य चलने वाली एक मात्र रेल सेवा है। नेपाल बोर्डर होने के कारण वहाँ के लिए लोगों का आवागमन टनकपुर से ही होता है। इसलिए कुमाऊं-गढवाल कनेक्टीवीटी को और मजबूत करने के लिए टनकपुर-देहरादून मार्ग पर एक जनशताब्दी रेल को संचालित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से दिल्ली के मध्य चलने वाली पूर्णागिरी जन शताब्दी की यात्रा अवधि को कम करते हुए 05-06 घंटों में यात्रा पूर्ण कराने का भी अनुरोध किया।
साथ ही सीएम धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री से उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय राज्य के सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से अब तक प्रदत्त की जा रही धनराशि को अंतिम करते हुए 50 प्रतिशत अंशदान के सापेक्ष शेष देय धनराशि 99.01 करोड़ का भुगतान करने से राज्य सरकार को मुक्त करने का अनुरोध किया।
https://whyride.info/ – whyride
whyride
It’s genuinely very complicated in this active life to listen news on Television, thus I simply use internet for that purpose, and obtain the hottest information.
https://soulmatevape.com/2023/01/11/1xbet-apk-kamaru-telecharger/ – soulmatevape.com