उत्तराखंड के चमोली के थराली में बादल फटा, हर तरफ तबाही, कई मकान-दुकान क्षतिग्रस्त, रास्ते बंद, कई लापता

admin

Cloudburst Hits Uttarakhand’s Chamoli District, Several Feared Missing, debris to sweep through homes

Cloudburst Hits Uttarakhand's Chamoli District, Several Feared Missing, debris to sweep through homes
Cloudburst Hits Uttarakhand’s Chamoli District, Several Feared Missing, debris to sweep through homes

तहसील परिसर, एसडीएम आवास और कई घरों में मलबा घुस गया है। तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। कस्बे की सड़कों पर इतना मलबा भर गया है।

Cloudburst Hits Uttarakhand’s Chamoli District, Several Feared Missing, debris to sweep through homes

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में बीती रात बादल फटने से भीषण तबाही मची है। थराली कस्बे, आसपास के गांवों और बाजारों को भारी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश और मलबे की वजह से कई घर, दुकान और सड़कें तबाह हो गई हैं। प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

एक युवती की मौत

तहसील परिसर, एसडीएम आवास और कई घरों में मलबा घुस गया है। तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। कस्बे की सड़कों पर इतना मलबा भर गया कि वह तालाब जैसी नजर आने लगीं हैं। पास के सागवाड़ा गांव में मलबे की वजह से एक युवती की दबकर मौत हो गई।

DM ने दी तबाही की जानकारी

चमोली के एडीएम विवेक प्रकाश ने कहा, “बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। 20 वर्षीय महिला कविता दब गई हैं। जोशी नाम का एक व्यक्ति लापता है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बीती रात ही मौके पर पहुंच गई थीं। बाढ़ के कारण सड़क बंद हो गई है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है। इसके अलावा हमने राहत शिविर भी लगाए हैं। जिलाधिकारी सुबह-सुबह ही मौके के लिए रवाना हो गए थे और वहां राहत कार्य जारी है।”

रास्ते बंद होने से बढ़ी मुश्किलें

भारी बारिश और मलबे की वजह से थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास बंद हो गया है। थराली-सागवाड़ा मार्ग भी बाधित है। इन दोनों मार्गों के बंद होने से क्षेत्र में आवाजाही ठप हो गई है। ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। SDRF की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) की टीम मिंग्गदेरा के पास सड़क खोलने में जुटी है, ताकि यातायात और राहत कार्यों को जल्द सुचारू किया जा सके।

स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए गए

जिला प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार मौके पर मौजूद हैं और राहत और बचाव कार्य में तेजी से जुटी हुई हैं।

उत्तराखंड के सीएम ने क्या कहा?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, “बीती रात चमोली जिले के थराली क्षेत्र में बादल फटने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस संबंध में मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से हालात पर नजदीकी नजर बनाए हुए हूं। मैं भगवान से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।”

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: पटना में हाइवा और ऑटो की टक्कर में 5 महिलाओं समेत 8 की मौत, चालक फरार

Bihar | 8 killed in collision between mini-van and truck in Patna
Bihar | 8 killed in collision between mini-van and truck in Patna

You May Like

error: Content is protected !!