मुख्य सचिव ने की औली मास्टर प्लान को लेकर संबधित अधिकारियों के साथ बैठक, औली पहुंच किया स्थलीय व हवाई निरीक्षण

MediaIndiaLive

चमोली: मुख्य सचिव डॉ एस.एस. संधू ने औली पहुँचकर औली मास्टर प्लान को लेकर संबधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी वार्ता कीI

पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य सचिव संधू ने बताया कि औली को वर्ल्ड क्लास टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में तैयार किया जा रहा है जिसके लिए मास्टर प्लान लगभग अंतिम चरणों में है। मास्टर प्लान पर प्रजेंटेशन के माध्यम से चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि यहां जमीन को लेकर कुछ समस्याएं हैं जिनका आईटीवीपी, आर्मी व पर्यटन विभाग के साथ समाधान ढूंढने की बात हुई, जिससे प्रोजेक्ट का जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। साथ ही उन्होंने औली का स्थलीय तथा हवाई निरीक्षण किया।

चार धाम यात्रा को लेकर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार रिकार्ड मात्र में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं जिससे हमारे स्थानीय व्यापारियों को अच्छी आय प्राप्त होगी।

इस दौरान जिला अधिकारी हिमांशु खुराना, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित सभी संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री रहेंगे शुक्रवार व शनिवार को जनपदों के भ्रमण पर, विभिन्न विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार और शनिवार को जनपदों के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जनपदों में संचालित विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण के साथ ही विकास योजनाओं एवं मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा भी करेंगे। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जनपद मुख्यालय के कॉलेज में […]

You May Like

error: Content is protected !!