उत्तराखंड: बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, शुरू हुई चारधाम यात्रा

admin

Char Dham Yatra 2024 | Doors of Badrinath Temple open for devotees

कपाट खोलने के मौके पर मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में भक्त मौजूद थे जो ‘जय बदरी विशाल’ का उद्घोष कर रहे थे। मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है, कपाट खुलने के बाद विशेष पूजा अर्चना की गई।

Char Dham Yatra 2024 | Doors of Badrinath Temple open for devotees

उत्तराखंड में बदरीनाथ धाम के कपाट 6 महीने बंद रहने के बाद रविवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए और इसी के साथ चारों धामों की यात्रा शुरू हो गई। गढ़वाल हिमालय के चारधाम के नाम से मशहूर अन्य तीन धाम-केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया के पर्व पर शुक्रवार को ही खोल दिए गए थे।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुताबिक, चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ मंदिर के कपाट पूरे विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच निर्धारित मुहूर्त पर सुबह छह बजे खोल दिए गए। इस मौके पर मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में भक्त मौजूद थे जो ‘जय बदरी विशाल’ का उद्घोष कर रहे थे। मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है, कपाट खुलने के बाद विशेष पूजा अर्चना की गई।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपाट खुलने के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी। बदरीनाथ धाम में ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई । हल्की बारिश के बीच सेना के बैंड एवं ढोल नगाड़ों की धुन पर स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत और नृत्य ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पहले कुबेर जी, उद्धव जी एवं गाडू घड़ा को दक्षिण द्वार से मंदिर परिसर में लाया गया फिर मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी समेत अन्य पदधिकारियों, मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में विधि विधान के साथ मंदिर के कपाट खोले गए।

रावल ने इसके बाद गर्भगृह में भगवान बदरीनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर के कपाट खुलने के एक दिन पहले से ही बदरीनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के बाद अब बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही सभी चारों धामों के कपाट खुल चुके हैं और चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हो गयी है।

पिछले साल बदरीनाथ में दर्शन के लिए रिकार्ड 18,39,591 श्रद्धालु पहुंचे थे और लोगों के उत्साह को देखते हुए राज्य सरकार को इस बार और श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है । आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे तक सात लाख 37 हजार 885 श्रद्धालु बदरीनाथ के लिए अपना आनलाइन पंजीकरण करवा चुके थे।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दो वाहनों की टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

6 Killed In Collision On Delhi-Lucknow Highway In UP's Hapur
6 Killed In Collision On Delhi-Lucknow Highway In UP's Hapur

You May Like

error: Content is protected !!