देहरादून : गुरुवार देर रात उत्तराखंड के चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कार संख्या यूके 03 ए 7566 हरिद्वार से पाटी आ रही थी जो बाजार से दो सौ मीटर पहले खाई में गिर गई। हादसे में प्रदीप गहतोड़ी, बसंत गहतोड़ी, देवकी देवी निवासी ग्राम लड़ा पाटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मंजू गहतोड़ी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में मां बेटे की मौत हुई है।
सीओ वीसी पंत ने बताया कि घटना बीती रात करीब एक बजे की है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।


https://whyride.info/ – whyride
whyride
Provayderlerin cesidliliyi ve oyun katalqounun zenginliyi her kese cazino pin up a oz isteyine uygun oyun tapmaq imkani verecekdir.
https://www.mlstudio.com.sg/1xbet-desktop-and-cell-platform/ – mlstudio.com.sg