कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी 3 की मौत एक घायल

देहरादून : गुरुवार देर रात उत्‍तराखंड के चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कार संख्या यूके 03 ए 7566 हरिद्वार से पाटी आ रही थी जो बाजार से दो सौ मीटर पहले खाई में गिर गई। हादसे में प्रदीप गहतोड़ी, बसंत गहतोड़ी, देवकी देवी निवासी ग्राम लड़ा पाटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मंजू गहतोड़ी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में मां बेटे की मौत हुई है।

सीओ वीसी पंत ने बताया कि घटना बीती रात करीब एक बजे की है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।

3 thoughts on “कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी 3 की मौत एक घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दो दिन के दौरे में वाराणसी पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपने दो दिन के दौरे में वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और साथ ही पीएम के आगमन को लेकर परियोजनाओं की तैयारियों का जायजा लेंगे। शुक्रवार की दोपहर को सीएम योगी संपूर्णानंद संस्‍कृत विवि के खेल मैदान में पहुंचे। इस दौरान […]

You May Like

error: Content is protected !!