कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने किया कलालघाटी में मेडिकल कालेज का भूमि पूजन

MediaIndiaLive

देहरादून : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को कलालघाटी में बनने जा रहे मेडिकल कालेज के लिए चयनित जमीन का भूमि पूजन किया। सरकार ने मेडिकल कालेज के लिए 25 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की है। बता दें कि हाल ही में कालेज निर्माण की मांग को लेकर मंत्री हरक सिंह रावत ने इस्तीफे की धमकी दे डाली थी। इसके बाद से ही उत्तराखंड की सियासत में भूचाल मचा रहा। लेकिन आज

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोटद्वार में मेडिकल कालेज का लाभ गढ़वाल की पूरी जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कोटद्वार क्षेत्र की जनता से मेडिकल कालेज बनाने का जो वायदा किया था, उसे पूरा किया है। प्रदेश सरकार स्वयं के संसाधनों से इस मेडिकल कालेज का निर्माण करेगी। इस दौरान पचास बैड के आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया।

इस मौके पर गुरुकुल महाविद्यालय के कुलपति विश्वपाल जयंत, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजीविका मिशन के तहत कार्यरत महिलाओं ने लगाया उच्च अधिकारियों पर मनमानी का आरोप

देहरादून: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में कार्यरत महिलाओं ने सरकार पर आजीविका मिशन के अन्तर्गत चल रहे कार्यों में उच्च अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन के अन्तर्गत कार्य करने वाली लगभग 33 हजार महिलाऐं महज खानापूर्ति बन कर रह गयी हैं। […]

You May Like

error: Content is protected !!