उत्तराखंड के हरिद्वार में भारी बारिश की वजह से श्यामपुर क्षेत्र में सड़क पर बोल्डर गिरने के कराण यातायत बाधित हुआ। बोल्डर को हटाने का काम जारी है।
Boulder fell on the road in Shyampur area of Haridwar, Uttarakhand, traffic disrupted
उत्तराखंड में मानसून दस्तक दे चुका है। देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। हरिद्वार में भारी बारिश के कारण श्यामपुर क्षेत्र में सड़क पर बोल्डर गिरने के कारण यातायत बाधित हुआ। बोल्डर को हटाने का काम जारी है।
हरिद्वार में रिकोर्ड बारिश
आईएमडी ने पिछले 24 घंटों में हरिद्वार में 78.5, देहरादून में 33.2 और उत्तरकाशी 27.7, नैनीताल 2.8, बागेश्वर 5.2, चंपावत 7.6, पौड़ी गढ़वाल 15.1, टिहरी गढ़वाल 26.2, पिथौरागढ़ 12.6, उत्तरकाशी 27.7, उधम सिंह नगर 17.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अलर्ट बाद राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। आज रविवार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक राज्य आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंच गए जहां उन्होंने राज्य में भारी बारिश की स्थिति का लिया तथा अधिकारियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।
इस दौरान उन्होंने राज्य के सभी जिला अधिकारियों को नदी नालों और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए तथा बराबर स्थिति से निपटने के लिए नजर रखने को भी कहा है तथा उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वह लगातार मानसून की वास्तविक स्थिति पर नजर बनाए रखें तथा प्रभावित क्षेत्र में तुरंत कार्यवाही करें साथ ही उन्होंने ऐसे क्षेत्रों पर भी नजर रखने की बात कही जहां पर अचानक किसी तरह की आपदा आ सकती है साथ ही उन्होंने पूरी मशीनरी को अलर्ट रहने के दिए निर्देश दिए है।
उधर दक्षिण पश्चिम मानसून तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से अगले पांच फिर 6 दिन पूरे देश में झमाझम बरसात होगी। वहीं प्रदेश के पर्वतीय जिलों में रविवार को तेज बौछारों के साथ भारी बारिश हुई। इसके साथ ही उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा।
सात जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून उत्तराखंड में दस्तक दे चुका है। यह निर्धारित समय पर उत्तराखंड पहुंचा है। मानसून की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड में अगले कुछ दिन भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 7 जनपदों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल व बागेश्वर में अगले 48 घंटे कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में कई दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है