पंतनगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या,ऋषिकेश में एडवेंचर कैंप के कर्मचारी को उतारा मौत के घाट

MediaIndiaLive

देहरादून: राज्य में बेखौफ घूम रहे बदमाशों का आतंक खुलेआम देखने को मिल रहा है। बीते शनिवार को बदमाशों ने जहां पंतनगर में राज्य में सत्ताधारी दल भाजपा के मंडल अध्यक्ष को गोलियों से भून दिया। वहीं, ऋषिकेश में दबंगों ने आधी रात को एडवेंचर कैंप के कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी में आज सुबह बदमाशों ने भाजपा के मंडल महामंत्री संदीप कार्की को गोली मार दी। कार्की को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे खनन माफिया का हाथ बताया जा रहा है।

इधर, ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना के गट्टूगाड़ में स्थित दो एडवैंचर कैंप संचालकों के बीच आधी रात 12.30 बजे किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के तीन लोगों ने कैंप कर्मचारी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त यशपाल (22) निवासी माला यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि, तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भद्रराज मेले के लिए राजकीय मेले की अनुदान राशि की जायेगी प्रदान: सीएम धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को भद्रराज देवता के मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने मंदिर में आयोजित मेले में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भद्रराज मेले के लिए राजकीय मेले की अनुदान राशि प्रदान करने के साथ दुधली- डिगोली मोटर मार्ग के डामरीकरण […]

You May Like

error: Content is protected !!