उत्तराखंड: आज बारिश के साथ प्री-मानसून देगा दस्तक, ऑरेंज अलर्ट जारी

MediaIndiaLive

Attention Chardham Yatris! Pre-monsoon will knock in the state today with rain, IMD issued Orange Alert

Attention Chardham Yatris! Pre-monsoon will knock in the state today with rain, IMD issued Orange Alert
Attention Chardham Yatris! Pre-monsoon will knock in the state today with rain, IMD issued Orange Alert

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराकंड में 22 जून से 24 जून तक होने वाली बारिश प्री-मानसून की बारिश में दर्ज की जाएगी। प्री-मानसून के दौरान पर्वतीय इलाकों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।

Attention Chardham Yatris! Pre-monsoon will knock in the state today with rain, IMD issued Orange Alert

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है। इस बीच राज्य में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में आज बारिश के साथ प्री-मानसून दस्तक देगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश, गर्जन और हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 25 जून को पूरी तरह से मानसून राज्य में प्रवेश कर जाएगा।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराकंड में 22 जून से 24 जून तक होने वाली बारिश प्री-मानसून की बारिश में दर्ज की जाएगी। प्री-मानसून के दौरान पर्वतीय इलाकों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। इन तीन दिनों में मैदानी इलाकों का भी मौसम बदलने की संभावना है। जबकि 25 जून से मानसून आएगा।

आईएमडी ने बताया कि खास तौर पर पहाड़ी इलाकों कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछारें व 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 24.2 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टिहरी का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.0 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किय गया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नहीं रहे अमूल की 'Utterly Butterly Girl' के क्रिएटर सिल्वेस्टर daCunha

Sylvester daCunha, creator of iconic Amul girl, dies
Sylvester daCunha, creator of iconic Amul girl, dies

You May Like

error: Content is protected !!