उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के पास महसूस किए गए भूकंप के झटके

admin

An earthquake of magnitude 4 strikes 48km NE of Pithoragarh, Uttarakhand: National Center for Seismology

4.4 magnitude earthquake hits Sikkim, tremors felt in northern West Bengal
4.4 magnitude earthquake hits Sikkim, tremors felt in northern West Bengal

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप आया है।यहां आज सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर 4 की तीव्रता का भूकंप आया है।

An earthquake of magnitude 4 strikes 48km NE of Pithoragarh, Uttarakhand: National Center for Seismology

भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप आ रहा है। रविवार को दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के बाद आज सोमवार सुबह को उत्तराखंड के पिथोरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4 दर्ज की गई। हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं इससे पहले 5 अक्टूबर को भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी भूकंप आया था। भारतीय भूकंप केंद्र के अनुसार, गुरूवार रात लगभग 3:49 पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

वहीं इससे पहले रविवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में भीषण भूकंप के झटके महसूस किए गए थे । ये झटके गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बहुत तेज महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, फरीदाबाद में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है। भूकंप करीब 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप के डर से लोग अपने घरों और ऑफिस के बाहर निकल आए। दो हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली एनसीआर में भूकंप की वजह से धरती कांपी है।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं?

  • 0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
  • 2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
  • 3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
  • 4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है
  • 5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
  • 6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है
  • 7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं
  • 8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
  • 9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निठारी कांड: सुरेंद्र कोली-मोनिंदर पंढेर इलाहाबाद HC से बरी, फांसी की सजा भी रद्द

Nithari murder case: Allahabad High Court acquits Maninder Pandher and Surender Koli, overturns death penalty
Nithari murder case: Allahabad High Court acquits Maninder Pandher and Surender Koli, overturns death penalty

You May Like

error: Content is protected !!