उत्तराखंड- राज्य में अगले 4 दिन बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

MediaIndiaLive

After Delhi, Punjab, all schools will remain closed in Uttarakhand for 4 days, order issued

After Delhi, Punjab, all schools will remain closed in Uttarakhand for 4 days, order issued
After Delhi, Punjab, all schools will remain closed in Uttarakhand for 4 days, order issued

राज्य में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएँ यथा भू-स्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव सड़क मार्ग बंद आदि घटनाएं घटित हो रही हैं।

After Delhi, Punjab, all schools will remain closed in Uttarakhand for 4 days, order issued

उत्तराखंड के तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को मानसून के सीजन में राहत देते हुए अगले 2 दिनों तक छुट्टी दे दी गई है। वहीं 17 जुलाई को हरेला पर्व की छुट्टी रहेगी। जिसके चलते भी स्कूल बंद ही रहेंगे। वहीं 16 जुलाई को रविवार होने के कारण लगातार 4 दिन की छुट्टी रहेगी।

After Delhi, Punjab, all schools will remain closed in Uttarakhand for 4 days, order issued

आपदा प्रबंधन विभाग के बाद अब शासन ने भी 14 जुलाई यानी शुक्रवार और 15 जुलाई को स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी है।

राज्य में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएँ यथा भू-स्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव सड़क मार्ग बंद आदि घटनाएं घटित हो रही हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना को देखते हुये सम्भावित आपदाओं के प्रबन्धन के दृष्टिकोण से दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों कक्षा 1 से 12 तक (निजी एवं सरकारी) एवं आँगनवाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों/कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 22 (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ) तथा आंगनबाडी केन्द्रों के लिये अवकाश घोषित किया जाता है, आदेश में कहा गया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चाइनीज टमाटर की भारतीय बाजार में एंट्री, नेपाल से हो रही तस्करी

Smuggling started from Nepal to India as tomato prices soared, Investigation started after a large consignment was seized
Smuggling started from Nepal to India as tomato prices soared, Investigation started after a large consignment was seized

You May Like

error: Content is protected !!