#हादसा | देहरादून कंट्रोल रूम ने एसडीआरएफ टीम को जानकारी दी कि ओल्ड मसूरी मार्ग, राजपुर में 2 युवक खाई में गिर गये हैं। जिनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
#Accident Uttarakhand | Dead body of a youth found in a deep ditch on Mussoorie Road, another critical
देहरादून: ओल्ड मसूरी मार्ग पर शुक्रवार को एक हादसा हुआ। दो युवक खाई में गिर गए। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।
देहरादून कंट्रोल रूम ने एसडीआरएफ टीम को जानकारी दी कि ओल्ड मसूरी मार्ग, राजपुर में 2 युवक खाई में गिर गये हैं। जिनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जिसके बाद टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए लगभग 100 मीटर नीचे खाई में उतरकर उन युवकों तक पहुंच बनायी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, वहीं दूसरा युवक घायल अवस्था में मिला।
एसडीआरएफ टीम ने घायल व्यक्ति को कड़ी मशक्कत से खाई से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल भेजा। वहीं मृतक युवक को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।