हरिद्वार की लक्सर रोड स्थित कॉलोनी में हाथियों का झुंड आ धमका. अपने मस्त अंदाज में हाथी कॉलोनी में चहलकदमी करते दिखे. इससे लोग दहशत में आ गए. लोगों ने वन विभाग से जंगली जानवरों की आमद से मुक्ति दिलाने की मांग की है.
A herd of elephants entered the residential colony in Uttarakhand’s Haridwar
हरिद्वार: रिहायशी कॉलोनियों में जंगली जानवरों की चहलकदमी आम बात हो गई है। जंगल से सटी कालानियो ंके अलावा बीच शहर में भी अब जंगली जानवर अपनी दस्तक देने लगे हैं। जिस कारण से लोगों में दहशत का कारण बनी हुई है।
हरिद्वार की एक कॉलोनी में आज सुबह हाथियों के आज जाने से यहां लोग डरे हुए हैं।
सोमवार की सुबह के लक्सर रोड स्थित मिस्सरपुर की शिव विहार कॉलोनी में हाथियों का झुंड घुस आया। काफी देर तक हाथियों ने यहां कालोनी में चहल कदमी की। कॉलोनी की गली में हाथियों के झुंड के मंडराने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन हाथियों के झुंड की यहां आमद से वो दहशत में हैं। वन विभाग को इसे रोकने के इंतजाम करने चाहिए।
वीडियो में जंगली हाथियों का झुंड जंगल के पास बनी कॉलोनी में सैर करत रहा है। गनीमत रही कि हाथियों ने वहां किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। हाथियों के झुंड की आने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया।
रेंज अधिकारी ने ये कहा
जब इस विषय में हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सुबह के करीब जंगली हाथियों का एक समूह जंगल से निकलकर कॉलोनी की ओर आ गया था. इसकी जानकारी क्विक रिस्पांस टीम को प्राप्त हो गई थी. क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत जंगली हाथियों को जंगल की ओर दोबारा भेज दिया गया है.