उत्तराखंड के हरिद्वार में रिहायशी कालोनी में घुसा हाथियों का झुंड, दहशत में लोग

admin

A herd of elephants entered the residential colony in Uttarakhand’s Haridwar

A herd of elephants entered the residential colony in Uttarakhand's Haridwar
A herd of elephants entered the residential colony in Uttarakhand’s Haridwar

हरिद्वार की लक्सर रोड स्थित कॉलोनी में हाथियों का झुंड आ धमका. अपने मस्त अंदाज में हाथी कॉलोनी में चहलकदमी करते दिखे. इससे लोग दहशत में आ गए. लोगों ने वन विभाग से जंगली जानवरों की आमद से मुक्ति दिलाने की मांग की है.

A herd of elephants entered the residential colony in Uttarakhand’s Haridwar

हरिद्वार: रिहायशी कॉलोनियों में जंगली जानवरों की चहलकदमी आम बात हो गई है। जंगल से सटी कालानियो ंके अलावा बीच शहर में भी अब जंगली जानवर अपनी दस्तक देने लगे हैं। जिस कारण से लोगों में दहशत का कारण बनी हुई है।

https://youtu.be/Hmy_GIAmahQ

हरिद्वार की एक कॉलोनी में आज सुबह हाथियों के आज जाने से यहां लोग डरे हुए हैं।

सोमवार की सुबह के लक्सर रोड स्थित मिस्सरपुर की शिव विहार कॉलोनी में हाथियों का झुंड घुस आया। काफी देर तक हाथियों ने यहां कालोनी में चहल कदमी की। कॉलोनी की गली में हाथियों के झुंड के मंडराने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन हाथियों के झुंड की यहां आमद से वो दहशत में हैं। वन विभाग को इसे रोकने के इंतजाम करने चाहिए।

वीडियो में जंगली हाथियों का झुंड जंगल के पास बनी कॉलोनी में सैर करत रहा है। गनीमत रही कि हाथियों ने वहां किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। हाथियों के झुंड की आने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया।

रेंज अधिकारी ने ये कहा

जब इस विषय में हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सुबह के करीब जंगली हाथियों का एक समूह जंगल से निकलकर कॉलोनी की ओर आ गया था. इसकी जानकारी क्विक रिस्पांस टीम को प्राप्त हो गई थी. क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत जंगली हाथियों को जंगल की ओर दोबारा भेज दिया गया है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केजरीवाल सरकार का ₹76,000 करोड़ का बजट पेश, महिलाओं को हर महीने ₹1,000 देने का ऐलान

Delhi govt presents FY25 budget with ₹76,000 crore outlay; to give ₹1,000 per month to every woman
Delhi govt presents FY25 budget with ₹76,000 crore outlay; to give ₹1,000 per month to every woman
error: Content is protected !!