उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में जेल में 15 कैदियों को हुआ HIV

admin
15 prisoners in jail in Haridwar district of Uttarakhand got HIV
15 prisoners in jail in Haridwar district of Uttarakhand got HIV

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिला कारागार में आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप में 15 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी मिलते ही जेल और पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।

15 prisoners in jail in Haridwar district of Uttarakhand got HIV

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिला कारागार में आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप में 15 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी मिलते ही जेल और पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए इन कैदियों को अन्य कैदियों से अलग कर दिया है और उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

7 अप्रैल को हुआ था मेडिकल कैंप

हरिद्वार जेल में 7 अप्रैल को मेडिकल हेल्थ कैंप लगाया गया था जिसमें जेल में बंद सभी कैदियों की मेडिकल जांच की गई। इसी दौरान 15 कैदियों की HIV रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इन कैदियों को विशेष निगरानी में रखा गया है और एक अलग बैरक में शिफ्ट किया गया है।

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला

यह कोई पहली बार नहीं है जब हरिद्वार जेल में HIV पॉजिटिव कैदी मिले हैं। साल 2017 में भी ऐसे ही मेडिकल टेस्ट के दौरान 16 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे मामलों के दोबारा सामने आने से प्रशासन सतर्क हो गया है और अब समय-समय पर मेडिकल जांच की योजना बनाई जा रही है।

1100 से अधिक कैदी, अब बढ़ी सतर्कता

हरिद्वार की जिला कारागार में फिलहाल 1100 से अधिक कैदी हैं। ऐसे में HIV के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है। जेल प्रशासन ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए कैदियों के इलाज के साथ-साथ अन्य कैदियों को भी जागरूक किया जा रहा है ताकि किसी तरह का डर या भ्रम न फैले।

संक्रमण रोकने के लिए उठाए गए कदम

जेल में अब अलग बैरक बनाई गई है जहां इन HIV पॉजिटिव कैदियों को रखा गया है। साथ ही मेडिकल स्टाफ को विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार इन कैदियों की निगरानी करें और समय-समय पर जांच करते रहें। अन्य कैदियों को भी HIV से जुड़ी जानकारी दी जा रही है ताकि वे सावधानी बरतें।

जागरूकता के प्रयास भी किए जा रहे हैं

जेल प्रशासन ने बताया कि HIV संक्रमण को लेकर जेल में कई जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे। इसका उद्देश्य न केवल कैदियों को जागरूक करना है बल्कि जेल स्टाफ को भी इसके प्रति संवेदनशील बनाना है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: थराली में बारिश का तांडव, कई गाड़ियां ज़मीदोज़, नदी-नाले उफान पर

कर्णप्रयाग समेत आस पास के इलाकों में दोपहर बाद मौसम बदला तो अंधेरा छा गया। इसके बाद लगातार बिजली चमकने से लोग दहशत में आ गए। Heavy Rain Wreaks Havoc in UK’s Chamoli, Roads Blocked, Vehicles Buried Under Debris उत्तराखंड में बुधवार को लंबे समय बाद मौसम ने करवट बदली […]
Heavy Rain Wreaks Havoc in UK’s Chamoli, Roads Blocked, Vehicles Buried Under Debris

You May Like

error: Content is protected !!