ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आज ग्राम मकनपुर में दो युवक यमुना के किनारे आए थे। सूचना मिली है कि यह दोनों युवक नहाते समय यमुना में डुब गए हैं। एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस के द्वारा गोता खोरों की सहायता से लगातार उनकी तलाश की जा रही है।
Two youths who went to bathe in Yamuna drowned, search continues, both were residents of Makanpur village of Greater Noida
ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के कई गांव के पास बाढ़ का पानी आया हुआ है। रविवार की सुबह बाढ़ के पानी में नहाने गए दो युवक पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवकों के कपड़े और फोन किनारे पर रखे मिले। पुलिस द्वारा युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई है। गोताखोर टीम द्वारा दोनों युवकों की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है।
ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मकनपुर खादर के रहने वाले दो युवक रविवार की सुबह यमुना नदी के किनारे पानी में नहाने के लिए गए थे। पानी में नहाते समय दोनों युवक तेज बहाव के साथ बह गए। 21 वर्षीय धीरज और 17 वर्षीय संजीत के कपड़े और फोन यमुना के किनारे रखे मिले। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। काफी कोशिश के बाद भी युवकों का कोई पता नहीं चला।
एनडीआरएफ की टीम कर रही तलाश
थाना दनकौर पुलिस द्वारा बताया गया है कि आज सुबह मकनपुर खादर के रहने वाले दो युवक नहाने के लिए गए थे। दोनों तेज बहाव के चलते बह गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंच गई। दोनों युवकों को एनडीआरएफ की टीम वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा लोकल गोताखोरों की मदद से तलाशने की कोशिश की जा रही है।