यमुना में नहाने गए ग्रेटर नोएडा के मकनपुर गांव के दो युवक डूबे, तलाश जारी

MediaIndiaLive

Two youths who went to bathe in Yamuna drowned, search continues, both were residents of Makanpur village of Greater Noida

Two youths who went to bathe in Yamuna drowned
Two youths who went to bathe in Yamuna drowned

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आज ग्राम मकनपुर में दो युवक यमुना के किनारे आए थे। सूचना मिली है कि यह दोनों युवक नहाते समय यमुना में डुब गए हैं। एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस के द्वारा गोता खोरों की सहायता से लगातार उनकी तलाश की जा रही है।

Two youths who went to bathe in Yamuna drowned, search continues, both were residents of Makanpur village of Greater Noida

ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के कई गांव के पास बाढ़ का पानी आया हुआ है। रविवार की सुबह बाढ़ के पानी में नहाने गए दो युवक पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवकों के कपड़े और फोन किनारे पर रखे मिले। पुलिस द्वारा युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई है। गोताखोर टीम द्वारा दोनों युवकों की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है।

ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मकनपुर खादर के रहने वाले दो युवक रविवार की सुबह यमुना नदी के किनारे पानी में नहाने के लिए गए थे। पानी में नहाते समय दोनों युवक तेज बहाव के साथ बह गए। 21 वर्षीय धीरज और 17 वर्षीय संजीत के कपड़े और फोन यमुना के किनारे रखे मिले। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। काफी कोशिश के बाद भी युवकों का कोई पता नहीं चला।

एनडीआरएफ की टीम कर रही तलाश

थाना दनकौर पुलिस द्वारा बताया गया है कि आज सुबह मकनपुर खादर के रहने वाले दो युवक नहाने के लिए गए थे। दोनों तेज बहाव के चलते बह गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंच गई। दोनों युवकों को एनडीआरएफ की टीम वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा लोकल गोताखोरों की मदद से तलाशने की कोशिश की जा रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल में 17 जुलाई तक मध्यम से उच्च जोखिम की तेज बाढ़ का ख़तरा

"Moderate to high risk" of flash food over a few watersheds till 17th July | IMD, HP
"Moderate to high risk" of flash food over a few watersheds till 17th July | IMD, HP

You May Like

error: Content is protected !!