हरिद्वार से शुरू हुई बदरी व केदार धाम के लिए हवाई सेवा

देहरादून: चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, यात्री अब धर्मनगरी हरिद्वार से सीधे बद्री व केदारनाथ, हवाई यात्रा के द्वारा पहुंच सकेंगे। पिलग्रिम एवीऐशन कंपनी ने यह हवाई यत्र शुरू करवाई है। कंपनी यात्रियों को जौलीग्रांट से पिकअप व ड्राप करेगी। इसके साथ ही यात्रियों को खाना नाश्ता व होटल की सुविधा भी दी जाएगी। इससे पूर्व कंपनी द्वारा देहरादून के जौलीग्रांट से चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों को हवाई सेवा का लाभ दिया जा रहा था। अब सीधे हरिद्वार से हेली सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 

कंपनी की ओर से यात्रियों को बदरीनाथ और केदारनाथ हेलीकाप्टर सेवा से पहुंचाया जाएगा। यात्रियों के लिए 16 सीटर एमई-17 हेलीकाप्टर लगाया गया है। यह हेली सेवा रविवार को शुुरू कर दी गई है। हवाई सेवा के पहले दिन 14 यात्रियों को लेकर 16 सीटर हेलीकाप्टर रवाना हुआ।  

यात्रा के एवज में कंपनी ने एक लाख 35 हजार रुपये प्रति यात्री पैकेज बनाया है। इसमें दो रात हरिद्वार के फाइव स्टार होटल और एक रात बदरीनाथ में रुकने की व्यवस्था कंपनी करेगी।यात्रा के तहत 16 सीटर एमई-17 हरिद्वार से गुप्तकाशी यात्रियों को लेकर जाएगा। इसके बाद यहां से शटल हेली सेवा के माध्यम से यात्री केदारनाथ जाएंगे। केदारनाथ से वापस आने के बाद यात्रियों को फिर 16 सीटर विमान ही बदरीनाथ लेकर जाएगा। 

2 thoughts on “हरिद्वार से शुरू हुई बदरी व केदार धाम के लिए हवाई सेवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुड़की रेलवे स्‍टेशन अधीक्षक को मिला आतंकी पत्र, कई धार्मिक स्थलों समेत मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी

देहरादून: रुड़की रेलवे स्‍टेशन अधीक्षक को रविवार रात, धमकी भरा अज्ञात पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पत्र में हरिद्वार के कई मंदिरों समेत मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस व इंटेलिजेंस एजेंसी इसको लेकर जांच पड़ताल में जुट […]

You May Like

error: Content is protected !!