ई-चालान के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों की बगावत, महाराष्ट्र में 2 लाख ट्रक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

admin
Maharashtra Truck Drivers On Indefinite Strike Against E-Challan
Maharashtra Truck Drivers On Indefinite Strike Against E-Challan

राज्य में ट्रांसपोर्टरों के संघों की एक एक्शन कमेटी ‘वहातुकदार बचाओ कृति संगठन’ ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल मध्यरात्रि से शुरू होगी क्योंकि ट्रांसपोर्टर ई-चालान और ई-चालान की वसूली के लिए प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा उत्पीड़न से परेशान हैं।

Maharashtra Truck Drivers On Indefinite Strike Against E-Challan

मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में लाखों ट्रक और अन्य मालवाहक वाहन यातायात नियमों के उल्लंघन पर ई-चालान के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर मंगलवार आधी रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। ट्रांसपोर्टरों ने यह जानकारी दी।

हालांकि, स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाली बसों के संचालकों सहित अन्य ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के अनुरोध पर हड़ताल में अपनी भागीदारी स्थगित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इससे वरकरियों (भगवान विट्ठल के भक्तों) को असुविधा होगी, क्योंकि आषाढ़ी एकादशी नजदीक है।

ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर विचार करने के लिए परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार के नेतृत्व में 10 सदस्यीय समिति गठित की। राज्य में ट्रांसपोर्टरों के संघों की एक एक्शन कमेटी ‘वहातुकदार बचाओ कृति संगठन’ ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल मध्यरात्रि से शुरू होगी क्योंकि ट्रांसपोर्टर ई-चालान और ई-चालान की वसूली के लिए प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा उत्पीड़न से परेशान हैं।

एक्शन कमेटी के संयोजक उदय बर्गे ने कहा, “मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में 1.5 लाख से 2 लाख ट्रक और अन्य मालवाहक वाहन आधी रात के बाद हड़ताल पर चले जाएंगे। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि दूध, सब्जियां और दवाओं सहित आवश्यक वस्तुओं को लाने-जाने में शामिल गाड़ियों को हड़ताल के दायरे से बाहर रखा गया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा, रुद्रप्रयाग में मंदिर और इमारतें डूबीं

उत्तराखंड में भारी बारिश से अलकनंदा नदी रौद्र रूप दिखा रही है. नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदिर और कई घर जलमग्न हो गए Uttarakhand | Water level of Alaknanda River rises, submerging temples and structures in Rudraprayag बदरीनाथ क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अलकनंदा नदी उफान […]
Uttarakhand | Water level of Alaknanda River rises, submerging temples and structures in Rudraprayag

You May Like

error: Content is protected !!