गुजरात के नर्मदा नहर में 15 वर्षीय किशोरी समेत एक ही परिवार के 5 लोग डूबे

MediaIndiaLive

Gujarat | Five persons, including teen girl, drown in Narmada.

Gujarat | Five persons, including teen girl, drown in Narmada.
Gujarat | Five persons, including teen girl, drown in Narmada.

गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा नगर के गुंडाला गांव में सोमवार की देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत हो गई.

Gujarat | Five persons, including teen girl, drown in Narmada.

गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा नगर के गुंडाला गांव में सोमवार की देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत हो गई. कच्छ पश्चिम के एसपी सौरभ सिंह ने बताया कि नर्मदा नहर में एक ही परिवार के पांच सदस्य डूब गए. पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर लिया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पानी लाते समय नहर में फिसल गई. इसके बाद महिला को बचाने के लिए परिवार के सदस्य भी नहर में कूद गए, जिसके चलते ये दर्दनाक हादसा हो गया.

खबर में ख़ास…

  • नर्मदा नहर में एक ही परिवार के पांच लोग डूब गए.
  • कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा नगर के गुंडाला गांव में हुआ हादसा.
  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी के शव बरामद कर लिये गए हैं.

गुजरात के कच्छ जिले में नर्मदा नहर में सोमवार को दो विवाहित जोड़े और एक किशोरी समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना प्रागपुर थाना क्षेत्र के गुंदला गांव के पास शाम सात बजे हुई. हाल ही में जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में चिनाब नदी में कार गिरने के बाद डूबे चार लोगों डूब गए थे. सभी के शव बरामद कर लिये गए थे. लेकिन उसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिजोरम में पत्थर खदान धंसा, 15 मजदूरों के दबकर मरने की आशंका

As many as 15-20 labourers are feared trapped after a stone quarry collapsed in Mizoram's Hnahthial district.
As many as 15-20 labourers are feared trapped after a stone quarry collapsed in Mizoram's Hnahthial district.

You May Like

error: Content is protected !!