दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर है जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 323 है जो कि बहुत खराब स्तर पर है।
Delhi NCR’s air becomes suffocating, people advised to wear masks, AQI reaches ‘poor’ category
दिल्ली में हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है। मौसम विभाग ने फिलहाल लोगों को घर से कम ही बाहर निकलने की सलाह दी है। वहीं एक्सपर्ट्स लोगों को घर से कम से कम निकलने की सलाह दे रहे हैं साथ ही खुली हवा में सांस संबंधी रोगियों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है।
दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर है जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 323 है जो कि बहुत खराब स्तर पर है। वहीं अगर ओवर ऑल एक्यूआई की बात की जाए तो इसका स्तर 249 पर पहुंच गया है।
वहीं दिल्ली में पल्यूशन के खिलाफ सरकार ने भी अभियान छेड़ा है और गुरुवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों को सिग्नल पर वाहन बंद करने का अभियान शुरू किया गया है।