70 साल बाद भारत लौटे चीते

MediaIndiaLive

Cheetahs return to India after 70 years

70 साल बाद भारत लौटे चीते

Cheetahs return to India after 70 years
Cheetahs return to India after 70 years

Cheetahs return to India after 70 years

ग्वालियर: 70 साल के बाद भारत की धरती पर एक बार फिर चीतों का गृह प्रवेश गया है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले कूनो नेशनल पार्क में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में इन्हें छोड़ेंगे। आपको बता दें कि, नमीबियाई 8 चीते सूबे के ग्वालियर में लैंड हुए हैं। कैंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर चीतों को लाने वाले दल की अगुवाई की। बता दें कि, इन चीतों को भारत लाने की तैयारियां बीते कई दिनों जोरशोर के साथ की जा रही थीं। आज वो समय आ गया है, जब स्वयं पीएम मोदी पिंजरे का गेट खोलकर चीतों को प्रदेश की धरा पर छोड़ेंगे।

  • -70 साल के बाद देश में चीतों का गृह प्रवेश
  • -ग्वालियर एयरपोर्ट पर लाए गए नमीबियाई चीते
  • -श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंचाए जाएंगे चीते
  • -चीतों को एमपी की धरती पर छोड़ेंगे पीएम मोदी

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे एक स्पेशल फ्लाइट से 8 चीतों को ग्वालियर लाया गया, इनके साथ करीब 24 लोगों की स्पेशल टीम भी आई है, जिस दल की अगुवाई केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। यहां प्लेन से चीतों को उतारकर उनका चेकअप भी किया गया। इसके बाद उन्हें एक स्पेशल पिंजरे में रखा गया है। यहां से इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना कर दिया गया है। अब कुछ ही देर में पीएम मोदी पिंजरों से चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेेंगे।

मोदी मनाएंगे बर्थडे, लेकिन नहीं कटेगा केक

बताया जा रहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी यहां अपना जन्मदिन भी मनाएंगे, इसलिए यहां बच्चों को भी आंमत्रित किया गया है, लेकिन यहां केक नहीं कटेगा, वे यहां चीता मित्रों से भी चर्चा करेंगे।

3 पिंजरों में 8 चीते, मंच पर होंगे मोदी

कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने का कार्यक्रम आज सुबह करीब 11.30 बजे होगा, इस दौरान करीब तीन पिंजरों में 8 चीते होंगे, बताया जा रहा है कि मंच के नीचे चीते होंगे और मंच से मोदी बटन दबाकर चीतों के पिंजरे खोलकर उन्हें कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे, मंच की हाइट करीब 10 से 12 फीट रहेगी, यहां कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, वनमंत्री विजय शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि मंच पर होंगे, इस भव्य कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता भी पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: अचानक उपकेंद्र के दौरे पर पहुंचे बिजली मंत्री, चली गई लाइट, मोबाइल टॉर्च से किया निरीक्षण

#WATCH_VIDEO | In Barabanki, the power minister had suddenly arrived on a visit to the sub-centre, the light went off, inspected with a mobile torch
#WATCH_VIDEO | In Barabanki, the power minister had suddenly arrived on a visit to the sub-centre, the light went off, inspected with a mobile torch

You May Like

error: Content is protected !!