महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप: स्वीटी ने जीता गोल्ड

MediaIndiaLive

World Championship | India’s second gold, China’s boxer breathless, medal color changed after 9 years

World Championship: India’s second gold, China’s boxer breathless, medal color changed after 9 years
World Championship | India’s second gold, China’s boxer breathless, medal color changed after 9 years

स्वीटी बूरा ने 2014 में सिल्वर मेडल जीता था.नौ साल बाद वह अपने मेडल का रंग बदलने में सफल रही हैं.2014 में साउथ कोरिया में खेली गई विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में स्वीटी चीन की यांग जियोली से मात खा गई थीं और अब उन्होंने चीन की ही खिलाड़ी को मात दे गोल्ड जीता है.

World Championship | India’s second gold, China’s boxer breathless, medal color changed after 9 years

स्वीटी बूरा शनिवार को विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत को दूसरा गोल्ड मैडल दिला दिया है. उन्होंने 81 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में चीन की वांग लिन को 4-3 स्पिलिट डिसिजन से परास्त कर पदक अपने नाम किया. ये इस साल विश्व चैंपियनशिप में ये भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है. उनसे पहले नीतू घांघस ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. स्वीटी ने 2014 में सिल्वर मेडल जीता था.नौ साल बाद वह अपने मेडल का रंग बदलने में सफल रही हैं.

स्वीटी 2014 में साउथ कोरिया में खेली गई विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में कदम रखा था लेकिन वह चीन की यांग जियोली से मात खा गई थीं. 9 साल बाद उन्होंने चीन की मुक्केबाजी को हराकर ही गोल्ड मेडल जीता है. पांच जजों के फैसले को रिव्यू टीम के पास भेजा गया जिसमें एक ऑब्जर्बर और सुपवाइजर होते हैं. इन दोनों ने दोनों मुक्केबाजों को एक-एक पॉइंट दिया और नतीजा भारतीय बॉक्सर के हिस्से रहा.

पहले राउंड में दिखाया दम

पहला राउंड स्वीटी ने आक्रामक शुरुआत की.उनकी विरोधी हालांकि थोड़ा संभल कर खेल रही थीं. इस बीच स्वीटी को एक चेतावनी मिली. दो बार रैफरी ने स्वीटी को रोका. स्वीटी ने कुछ दफा अच्छा डिफेंस भी दिखाया और फिर तुरंत जैब लगाकर अंक भी लिए. स्वीटी ने वांग लिन को परेशानी में डाल दिया था. वह डिफेंसिव होकर खेलने लगी थीं. पहले राउंड के अंत में स्वीटी ने लेफ्ट अपर कट से वांग को दबोचा और फिर रस्सियों के पास ले गईं. यहां भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से हावी रहीं और पहले राउंड के अंत में स्वीटी ने दो शानदार जैब मार अंक लिए.

दूसरे राउंड में भी दिखाया दम

दूसरे राउंड में भी स्वीटी शुरू से हावी रहीं. इस बार चीन की खिलाड़ी थोड़ा और संभल कर खेल रही थीं और स्वीटी के गलती करने का इंतजार कर रही थीं लेकिन यहीं स्वीटी हावी हो गईं. उन्होंने हुक और अपरकट के जरिए चीन की खिलाड़ी के खिलाफ अंक बटोरे. अंत में हालांकि चीन की मुक्केबाज ने स्वीटी को बैकफुट पर धकेल दिया था. दूसरा राउंड 3-2 से स्वीटी के हिस्से आया.

तीसरे राउंड में चीन मुक्केबाज हावी

तीसरा राउंड चीन की मुक्केबाज के लिए आखिरी मौका था. उन्होंने शुरुआत से अटैक किया और दो बार स्वीटी को गिरा दिया. इस बीच रैफरी ने उन्हें चेतावनी भी दी. इस राउंड में वांग लिन को दो बार शुरुआत में ही वॉर्निंग मिल गई थी. इस राउंड में दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली. फिर स्वीटी ने कुछ पंच लगाने की कोशिश की लेकिन चूक गईं फिर कुछ देर बाद वह सटीक पंच लगाने में सफल रहीं. लेकिन चीन की मुक्केबाज ने वापसी की और कुछ अच्छे पंच लगाए, लेकिन उनकी ये वापसी जीत हासिल करने लायक अंक लेने में सफल नहीं रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान: गहलोत सरकार का राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता 38 से बढ़ाकर 42% करने का ऐलान

Rajasthan’s Gehlot government gave a big gift to its employees, announced to increase dearness allowance from 38 to 42 percent
Rajasthan’s Gehlot government gave a big gift to its employees, announced to increase dearness allowance from 38 to 42 percent

You May Like

error: Content is protected !!