FIFA विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर, सऊदी अरब ने मेसी की अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

MediaIndiaLive

Saudi Arabia win over Argentina is biggest FIFA World Cup shock, says data firm

पहले ही मैच में रुक गया अर्जेंटीना का विजय रथ
पहले ही मैच में रुक गया अर्जेंटीना का विजय रथ

अर्जेंटीना की इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ही बुरी तरह से हार होने के बाद उसके लगातार 36 इंटरनेशनल मैच जीतने का क्रम भी टूट गया है। अगर अर्जेंटीना दो और मैच जीत जाती तो वह जर्मनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती थी। लेकिन फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में मेसी की टीम की इस हार ने उनकी चिंता बढ़ा दी हैं।

Saudi Arabia win over Argentina is biggest FIFA World Cup shock, says data firm

दोहा: फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 का तीसरा दिन बड़े उलटफेर वाला साबित हुआ। तीसरे दिन टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला ग्रुप सी की दो टीमों अर्जेंटीना और सऊदी अरब के बीच खेला गया। इस मुकाबले में 10 मिनट में ही अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अपना पहला गोल दाग दिया और अपने पहले ही गोल के साथ अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। शुरू से ही मेसी की टीम हावी दिख रही थी। लेकिन दूसरे हाफ में जिस तरह सऊदी अरब ने वापसी की वो शानदार था। सालेह अलशेहरी और सालेम अल्दावसारी के गोल की बदौलत सऊदी ने मैच 2-1 से अपने नाम किया। इसके बाद लियोनेल मेसी को चाहने वाले उनके फैंस खासे निराश दिखाई दिए।

आपको बता दें कि मैच के हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 ही था लेकिन दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने जिस तरह से वापसी की उसके बाद अर्जेंटीना की टीम बेबस नजर आई। सऊदी अरब की जीत के हीरो सालेह और सालेम के अलावा उनके गोलकीपर अल ओवेज भी रहे। इस सीजन के तीसरे दिन अर्जेंटीन की हार एक बड़े उलटफेर के तौर पर देखने को मिली है। यग ग्रुप सी का पहला मैच था और दसूरा मुकाबला इस ग्रुप का आज ही मेक्सिको और पोलैंड के बीच खेला जाएगा। अर्जेंटीना की टीम अब अपना अगला मैच 26 नवंबर की रात 12.30 बजे मेक्सिको के खिलाफ खेलेगी। वहीं सऊदी अरब का सामना उसी दिन शाम 6.30 बजे पोलैंड से होगा।

पहले ही मैच में रुक गया अर्जेंटीना का विजय रथ

गौरतलब है कि अर्जेंटीना की इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ही बुरी तरह से हार होने के बाद उसके लगातार 36 इंटरनेशनल मैच जीतने का क्रम भी टूट गया है। अगर अर्जेंटीना दो और मैच जीत जाती तो वह जर्मनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती थी। लेकिन फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में मेसी की टीम की इस हार ने उनकी चिंता बढ़ा दी हैं। इस हार के बाद सिर्फ अर्जेंटीना की टीम ही नहीं बल्कि उनके करोड़ों फैंस भी दुखी होंगे। ऐसे में मेक्सिको के खिलाफ होने वाला उनका अगला मैच अहम हो गया है। इस मैच में सऊदी अरब ने शानदार डिफेंस दिखाया और 70 प्रतिशत गेंद अर्जेंटीना के पजेशन में रहने के बावजूद मैच अपने नाम किया। अर्जेंटीना के स्ट्राइकर्स ने 6 गोल अटेम्प किए लेकिन सिर्फ एक सफल हुआ। वहीं सऊदी के दोनों शॉट सीधे गोल में गए।

वहीं अगर हम इस पांचवें मैच के बाद फीफा विश्व कप 2022 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो 1 गोल के अंतर से हारने के बाद अर्जेंटीना की मुश्किलें यहां बढ़ गई हैं। उनका अगला मुकाबला अब मेक्सिको से होना है जो राउंड ऑफ 16 में जाने के लिए करो या मरो की जंग हो गई है। अगर यहां से ग्रुप स्टेज में टीम एक और मैच हारी तो वह यहीं से बाहर हो जाएगी। आपको बता दें कि कुल 32 टीमें इस बार हिस्सा ले रही हैं जो 8 ग्रुप में बांटी गई हैं। हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें ही राउंड ऑफ 16 में जगह बनाएंगी। ऐसे में एक हार से दूसरी टीम की चिंताएं बढ़ सकती हैं क्योंकि फुटबॉल का यह फॉर्मेट बेहद रोमांचक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

असम-मेघालय सीमा पर हिंसा में मौतों पर खड़गे का BJP पर हमला, कहा- भाजपा का NEDA गठबंधन फेल

Assam-Meghalaya border violence: Kharge says BJP’s NEDA failed Northeast
Assam-Meghalaya border violence: Kharge says BJP’s NEDA failed Northeast

You May Like

error: Content is protected !!