जलवा है हमारा, मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के पहले बॉलर जिसने पूरे किए…

admin

Mohammed Shami becomes 1st India bowler to pick up…

Mohammed Shami becomes 1st India bowler to pick up...
Mohammed Shami becomes 1st India bowler to pick up…

जलवा है हमारा, मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के पहले बॉलर जिसने पूरे किए…

Mohammed Shami becomes 1st India bowler to pick up…

मोहम्मद शमी ने इस साल के विश्व कप में कमाल की गेंदबाजी की है। पहले के कुछ मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन जब वे आए और उसके बाद कहना ही होगा कि छा भी गए।

इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। शमी ने आईसीसी विश्व कप 2023 में अब तक ऐसा प्रदर्शन किया है कि उन्होंने वो काम कर दिखाया है, जो अभी तक टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया। उन्होंने वनडे विश्व कप में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं।

मोहम्मद शमी ने वनडे विश्वकप में पूरे किए अपने 50 विकेट

पूरी दुनिया के अब तक केवल सात ही गेंदबाज ऐसे हुए हैं, जो वनडे विश्व कप में 50 से ज्यादा विकेट ले पाए हैं। मोहम्मद शमी की भारतीय गेंदबाज के रूप में पहली एंट्री हुई है। वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा हैं। उन्होंने 39 मैच खेलकर 71 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन हैं। उनके नाम 40 मैचों मूें 68 विकेट हैं। ये दोनों खिलाड़ी अब ​रिटायर हो गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं। उन्होंने 26 मुकाबले खेलकर 59 विकेट लिए हैं। एक्टिस प्लेयर्स में उन्हीं के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 29 मैच खेलकर 56 विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तान के कप्तान रहे वसीम अकरम ने 38 मुकाबले खेलकर वनडे विश्व कप में 55 विकेट लिए हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने अब तक 29 मैच खेले हैं और उके नाम 53 विकेट हो चुके हैं। वहीं बात अगर मोहम्मद शमी की करें तो शमी ने अभी महज 17 मुकाबले ही खेले हैं और 51 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं।

मोहम्मद शमी ने केवल 17 मैचों में ही पूरे कर लिए 50 विकेट

मोहम्मद शमी की खास बात ये है कि वे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले ​गेंदबाज हो गए हैं। इससे पहले ये कीर्तिमान मिचेल स्टार्क के नाम था, उन्होंने 19 मैच खेलकर 50 विकेट लिए थे, लेकिन शमी ने 17 मैचों में ही ये कारनामा कर दिखाया है। इसके बाद नाम आता है लसिथ मलिंगा का, जिन्होंने 25 मैच खेलकर 50 विकेट लिए थे। इससे समझा जा सकता है कि शमी हर मैच में कितने विकेट लिए हैं। आज जब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेल रही थी, तो न्यूजीलैंड के पहले चार के चार विकेट शमी ने ही अपने खाते में डाले और मैच को एक तरह से भारतीय टीम के पक्ष में मोड़ दिया। इसके बाद मैच की केवल खानापूर्ति ही रह गई थी। देखना होगा कि अब बचे हुए फाइनल मैच में मोहम्मद शमी और कितने विकेट लेने में कामयाब होते हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नहीं रुक रहे रेल हादसे, केरल में नीलांबुर रोड-शोरानूर एक्सप्रेस मवेशी से टकराने के बाद पटरी से उतरी

Kerala | Nilambur Road-Shoranur Express Special Train Derails at Palakkad’s Vallapuzha After Hitting Cattle
Kerala | Nilambur Road-Shoranur Express Special Train Derails at Palakkad’s Vallapuzha After Hitting Cattle

You May Like

error: Content is protected !!