देखें वीडियो | ‘एक बुरी और निराशाजनक हार’,T20 WC में भारत की हार पर बोले सचिन

MediaIndiaLive 1

#WATCH_VIDEO | To get to that Number 1 spot, it does not happen overnight Sachin

#देखें_वीडियो पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारत की हार को लेकर कहा कि मैं जानता हूं कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल काफी निराशाजनक रहा था। यह हमारे लिए एक कठिन खेल था, एक बुरी और निराशाजनक हार। हम दुनिया की नंबर 1 टी-20 टीम भी रहे हैं।

#WATCH_VIDEO | To get to that Number 1 spot, it does not happen overnight. Let us not judge our team on the basis of this performance. Players also did not want to go out and fail. In sports, these ups and downs are there. We have to be in it together: Indian Cricketer Sachin

T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इ्ंडिया की हार से भारतीय क्रिकेट फैंस काफी निराश है। टीम इंडिया को 10 नवंबर को एडिलेड में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। भारत की इस करारी हार पर अब महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान आया है।

https://youtu.be/YTAbmwUMDr8
Indian Cricketer Sachin

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम को मिली शिकस्त को बुरी और निराशाजनक हार करार दिया है। सचिन तेंदुलकर ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार काफी निराशाजनक है। हमें स्वीकार करना होगा हमने बोर्ड पर अच्छा स्कोर नहीं बनाया। यह हमारे लिए एक कठिन मैच था। ये एक बुरी और निराशाजनक हार है। 168 रनों का स्कोर एडिलेड में काफी नहीं था, क्योंकि मैदान की शेप इस तरह की है। साइड बाउंड्री छोटी हैं। यहां 190 और उसके आसपास का स्कोर ठीक रहता। हमने बोर्ड पर बड़ा स्कोर नहीं लगाया। हम विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए। इंग्लैंड मजबूत टीम है। 10 विकेट से हारना बहुत बुरी हार है।’

तेंदुलकर ने की एकजुट होने की अपील

तेंदुलकर ने आगे कहा, ‘सिर्फ एक मैच के आधार पर आप भारतीय टीम के प्रदर्शन को नहीं आंक सकते हैं। हम T20 में नंबर एक टीम हैं। यह रातोंरात नहीं होता है। यहां तक पहुंचने के लिए लंबे समय तक अच्छा क्रिकेट खेलना होता है। खिलाड़ी भी बाहर जाकर फेल नहीं होना चाहते थे। खेल में उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं। हमें इसमें एक साथ रहना होगा।’ गौरतलब है कि भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर शानदार आगाज किया था लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 168 रनों का स्कोर ही खड़ा कर सकी। इस स्कोर को इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए महज 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। अब फाइनल में खिताब के लिए पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर को भिड़ंत होगी।

One thought on “देखें वीडियो | ‘एक बुरी और निराशाजनक हार’,T20 WC में भारत की हार पर बोले सचिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

5.4 की तीव्रता के भूकंप से हिले दिल्ली-NCR, उत्तराखंड में रहा ज्यादा असर

Earthquake measuring 5.4 strikes Nepal, tremors felt in Delhi NCR
Earthquake measuring 5.4 strikes Nepal, tremors felt in Delhi NCR

You May Like

error: Content is protected !!