वडोदरा में भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल ने महा पटेल से की शादी

MediaIndiaLive

Indian cricketer Axar Patel ties knot with Maha Patel in Vadodara

Indian cricketer Axar Patel ties knot with Maha Patel in Vadodara
Indian cricketer Axar Patel ties knot with Maha Patel in Vadodara

वडोदरा में भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल ने महा पटेल से की शादी

Indian cricketer Axar Patel ties knot with Maha Patel in Vadodara

टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने गुरुवार को वड़ोदरा में अपनी मंगेतर महा पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गए। जब न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान का हुआ था तब केएल राहुल और अक्षर पटेल को व्यक्तिगत कारणों की वजह से छुट्टी दी गई थी। उसके बाद से कयास भी यही लगाए जा रहे थे कि दोनों ही खिलाड़ी इस छुट्टी में शादी करेंगे और ऐसा ही कुछ हुआ भी।

अक्षर पटेल की पत्नी का नाम मेहा वडोदार है। उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। साथ ही उस फोटो और वीडियो को देखने के बाद फैंस भी उन्हें जिंदगी की नई पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले 23 जनवरी को विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और अथिया शेट्टी भी शादी के बंधन में बंधे थे।

लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे अक्षर और मेहा

पिछले साल 20 जनवरी को अक्षर पटेल और उनकी गर्लफ्रेंड मेहा ने सगाई की थी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अक्षर पटेल ने अपने 28वें बर्थडे पर मेहा को प्रपोज किया था। तभी दोनों ने एक दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई थी।

कौन है ये अक्षर पटेल की वाइफ मेहा?

अक्षर पटेल की होने वाली पत्नी मेहा पेशे से डायटिशियन और न्यट्रीशियन हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फोटो शेयर करती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। वह देखने में बेहद खूबसूरत हैं। इसके अलावा मेहा पटेल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

श्रीलंका सीरीज में अक्षर पटेल का प्रदर्शन रहा था शानदार

29 वर्षीय अक्षर, हाल के दिनों में भारत की सीमित ओवरों की टीम में एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने लंका के खिलाफ T20I और ODI सीरीज में 4 विकेट लिए, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने गेंद के साथ साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया था और जरूरत के समय कुछ उपयोगी पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हादसा | ठाणे के भिवंडी इलाके में दो मंजिला इमारत गिरी

Maharashtra | One person dead, one safely rescued after a portion of a building collapses in Bhiwandi, says Thane Municipal Corporation.
Maharashtra | building collapses in Bhiwandi

You May Like

error: Content is protected !!