इतने कम समय में कैसे बढ़ा विनेश फोगाट का वजन? स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट ने उठाए सवाल

admin

How did Vinesh Phogat weight increase in such a short time? Sports medicine specialist raised Questions

How did Vinesh Phogat weight increase in such a short time? Sports medicine specialist raised Questions
How did Vinesh Phogat weight increase in such a short time? Sports medicine specialist raised Questions

स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर सरनजीत सिंह ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल होनी चाहिए। इस बात की जांच होनी चाहिए कि विनेश ने क्या खाया था और उनका ट्रेनिंग सेशन कितनी देर का था।

How did Vinesh Phogat weight increase in such a short time? Sports medicine specialist raised Questions

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में वजन ज्यादा के कारण अयोग्य घोषित किए जाने की गहराई से जांच की मांग के बीच 24 घंटे के अंदर ही उनका वजन तीन किलोग्राम तक बढ़ जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

देश के जाने-माने स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर सरनजीत सिंह का कहना है कि किसी एथलीट का 24 घंटे के अंदर करीब तीन किलोग्राम तक वजन बढ़ सकता है मगर सवाल यह है कि पहले से ही अपने स्वाभाविक भार वाले वर्ग को छोड़कर वजन घटाते हुए कम वजन वर्ग वाली स्पर्धा में भाग ले रही विनेश का भार 24 घंटे से भी कम समय में दो किलो 700 ग्राम कैसे बढ़ गया।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ”सवाल यह है कि विनेश का वजन 24 घंटे से भी कम समय में दो किलो 700 ग्राम कैसे बढ़ गया? यह वजन दो सूरतों में बढ़ सकता है। पहला, या तो एथलीट की ट्रेनिंग अवधि कम हो जाए, यानी वह कम कैलरी बर्न करे। या फिर वह ज्यादा कैलरी ले ले। या फिर ये दोनों ही चीजें हुई हों। अब सवाल यह है कि क्या विनेश के न्यूट्रीशनिस्ट, स्पोर्ट्स मेडिसन स्पेशलिस्ट और फिटनेस विशेषज्ञों को विनेश के मेटाबॉलिज्म (उपापचय) के बारे में नहीं पता था?”

सिंह ने कहा कि एक बार तो पहलवान सुशील कुमार को 40 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित किया गया था। ऐसे में विनेश जो कि पहले 53 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धाओं में हिस्सा लिया करती थीं, उन्हें 50 किलोग्राम भार वर्ग की प्रतियोगिता के फाइनल के लिये तैयार करने में अतिरिक्त सतर्कता बरती जानी चाहिए थी।

हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया, ”अगर विनेश का बचा हुआ 100 ग्राम अतिरिक्त वजन कम भी हो जाता तब भी वह आगे खेल नहीं सकती थी। विनेश ने जिस तरह से अपना वजन कम किया है, अगर वह अपने वजन 100 ग्राम और कम कर भी लेती तो भी वह शारीरिक रूप से उतनी मजबूत नहीं रह जाती कि वह अपनी प्रतिद्वंद्वी को फाइनल में हरा पातीं।”

सिंह ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल होनी चाहिए। इस बात की जांच होनी चाहिए कि विनेश ने क्या खाया था और उनका ट्रेनिंग सेशन कितनी देर का था।

गौरतलब है कि मंगलवार को पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्द्धा के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली भारत की विनेश फोगाट को बुधवार को खिताबी मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उसके बाद विनेश ने कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया था। इस घटना से पूरे देश के खेल प्रेमी स्तब्ध रह गये। भारत ने खेल पंचाट से इसके खिलाफ अपील की थी। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की थी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नहीं रुक रहे रेल हादसे, बंगाल में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, परिचालन बाधित

पश्चिम बंगाल के मालदा के कटिहार डिवीजन के कुमेदपुर यार्ड में एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के मद्देनजर दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं, 6 का मार्ग बदल दिया गया और 4 ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया। Several coaches of goods train […]
Several coaches of goods train derailed in Bengal, operations disrupted

You May Like

error: Content is protected !!