सउदी अरब फुटबॉल महासंघ की अनुशासन और नैतिकता समिति ने सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को इस निलंबन की घोषणा की । अल नासर को अगले मैच में अल हजम से खेलना है ।
Cristiano Ronaldo suspended for one match over alleged offensive gesture in Saudi league game
सउदी प्रो लीग फुटबॉल में अल नासर के लिये खेलते हुए कथित तौर पर अश्लील इशारे करने की वजह से पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक मैच के लिये निलंबित कर दिये गए हैं ।
अल नासर ने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी अल शबाब को रविवार को 3 . 2 से हराया जिसके बाद रोनाल्डो ने विरोधी टीम के समर्थकों को देखकर अभद्र इशारे किये । दर्शक उनके चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी के नाम से ‘ मेस्सी मेस्सी’ के नारे लगा रहे थे ।
सउदी अरब फुटबॉल महासंघ की अनुशासन और नैतिकता समिति ने सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को इस निलंबन की घोषणा की। अल नासर को अगले मैच में अल हजम से खेलना है ।
रीयाल मैड्रिड और मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व स्टार रोनाल्डो को करीब पांच हजार डॉलर अल शबाब को और आधी राशि महासंघ को भी जुर्माने के तौर पर देनी होगी । इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती है ।