उप्र: योगी के मंत्री ने शिवलिंग के अरघे में धोया हाथ, लोगों ने लगाया धर्म के अपमान का आरोप

admin

UP Minister faces flak over washing hands in ‘Shivling’s Argha’, opposition calls him ‘Adharmi’

#WATCH_VIDEO | UP Minister faces flak over washing hands in ‘Shivling’s Argha', opposition calls him ‘Adharmi’
UP Minister faces flak over washing hands in ‘Shivling’s Argha’,

#देखें_वीडियो | योगी सरकार में मंत्री सतीश शर्मा और जितिन प्रसाद बाराबंकी के रामनगर तहसील में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद शर्मा शिवलिंग के अरघे में हाथ धोते वायरल हो गए।

#WATCH_VIDEO | UP Minister faces flak over washing hands in ‘Shivling’s Argha’, opposition calls him ‘Adharmi’

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह शिवलिंग के अरघे में हाथ धोते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जहां विपक्षी दलों ने उन पर जमकर निशाना साधा है, वहीं लोग भी बीजेपी नेता पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप लगा रहे हैं।

दरअसल बाराबंकी जिले के रामनगर स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवलिंग की स्थापना के लिए बने घेरे में हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद दिख रहे हैं। वीडियो 27 अगस्त का बताया जा रहा है। सतीश शर्मा और जितिन प्रसाद रामनगर तहसील के हेतमापुर गांव में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों ने पौराणिक मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सतीश शर्मा को हटाने की मांग की है। हालांकि, विवाद बढ़ता देख मंत्री ने माफी मांग ली है। सतीश शर्मा ने कहा कि वह सपने में भी सनातनी आस्था के अनादर की बात नहीं सोच सकते और अगर उनके इस आचारण से किसी को पीड़ा हुई है तो वह उसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं। वहीं, विवाद बढ़ने पर मंदिर के पुजारी भी बीजेपी के मंत्री के बचाव में उतर आए हैं। पुजारी का कहना है कि राज्य मंत्री के हाथ में प्रसाद की सामग्री लगी थी, लिहाजा अरघे में हाथ धुलवाया गया और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

इस घटना पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए राज्य मंत्री पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया और उन्हें तुरंत हटाने की मांग उठाई है। कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि इन लोगों को आस्था से कोई लेना-देना नहीं है और ना तो इन्हें जानकारी है। यह जगह-जगह सनातन धर्म का अपमान करते हैं।

वहीं, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने कहा लोधेश्वर शिवलिंग पर हाथ धोने वाले अधर्मी सतीश शर्मा योगी सरकार में राज्यमंत्री हैं और साथ में ब्राह्मणों के स्वघोषित इंपोर्टेड चेहरे भी खड़े हैं। यही काम यदि किसी अन्य जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी भाजपाई उसका निष्कासन करा चुके होते। वैसे बाबा चुप क्यों हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश: नीमच में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर जनता ने किया पथराव

Madhya Pradesh | Stone pelting on BJP's Jan Ashirwad Yatra in Neemuch
Madhya Pradesh | Stone pelting on BJP's Jan Ashirwad Yatra in Neemuch

You May Like

error: Content is protected !!