दिल्ली के कालका मंदिर में जागरण के दौरान गिरा स्टेज, एक की मौत, 17 घायल

admin

Video: Stage Collapses At Singer B Praak’s Event At Delhi Temple, 1 Dead, 17 Injured

Video: Stage Collapses At Singer B Praak's Event At Delhi Temple, 1 Dead, 17 Injured
Video: Stage Collapses At Singer B Praak’s Event At Delhi Temple, 1 Dead, 17 Injured

जागरण में भीड़ काफी थी। लोग मच की ओर बढ़ रहे थे। सिंगर बी प्राक को देखने के लिए कुछ लोग मच पर चढ़ गए। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने लोगों को मंच के पास जाने से रोकने की कोशिश भी की, लेकिन लोग नहीं माने, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

Video: Stage Collapses At Singer B Praak’s Event At Delhi Temple, 1 Dead, 17 Injured

दिल्ली के कालका मंदिर में जागरण के दौरान स्टेज गिरने से भगदड़ मच गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। घटना देर रात की है। जागरण के दौरान स्टेज गिरने से उसके नीचे लोग फंस गए। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। जागरण में सिंगर बी प्राक आए थे। उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि करीब 12:30 बजे सिंगर बी प्राक मंच पर पहुंचे और जागरण शुरू किया। तभी अचानक मंच गिर गया। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। नीचे दिए गए लिंक में आप हादसे का वीडियो देख सकते हैं।

जागरण में भीड़ काफी थी। लोग मच की ओर बढ़ रहे थे। सिंगर बी प्राक को देखने के लिए कुछ लोग मच पर चढ़ गए। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने लोगों को मंच के पास जाने से रोकने की कोशिश भी की, लेकिन लोग नहीं माने, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि स्टेज गिरने के बाद कई लोग स्टेज के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सिंगर बी प्राक और उनकी टीम को कोई चोट नहीं लगी। हादसे के बाद उन्होंने जागरण को स्थगित कर दिया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार के CM नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, राज्य में सरकार भंग करने की सिफारिश की

Nitish Kumar resigns as Bihar CM after meet with JD(U) MLAs
Nitish Kumar resigns as Bihar CM after meet with JD(U) MLAs

You May Like

error: Content is protected !!