झारखंड के लातेहार में प्रसाद खाने के बाद 150 से ज़्यादा बीमार
Suspected case of food poisoning hits 150 in Latehar, Jharkhand
झारखण्ड: सरहुल पर प्रसाद के नाम पर लोगों में चना-गुड़ बांटा गया। इसे खाकर 56 लोग बीमार पड़ गये। घटना लातेहार जिले के चंदवा की है, जहां चेटर और सासंग पंचायत के लगभग 150 से ज्यादा लोगों के बीमार होने की खबर सामने आयी है। इन इलाकों में कई तरह की अफवाह है, कई लोग बीमार है लेकिन घर में ही दवा लेकर पड़े हैं। लोगों की तबीयत जब खराब होनी शुरू हुई, तो इलाके में अफरा तफरी मच गयी। कई लोगों को चंदवा सीएचसी और लातेहार सदर में भर्ती कराया गया है। दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है। 56 लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।
इन पंचायत के लोगों पड़े बीमार
सरहुल पर चेटर और सांसग पंचायत के सैकड़ों लोग दामर शक्ति खूंटा स्थल पहुंचे थे। पर्व के बाद सभी को चना-गुड़ दिया गया था। इसके बाद सभी घर वापस आ गए। शनिवार की सुबह लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। कई लोगों को बुखार भी हुआ। ग्रामीण तुरंत ग्रामीण चिकित्सक के पास पहुंचे लेकिन धीरे- धीरे मजदूरों की संख्या बढ़ने लगी।
मेडिकल टीम गांव पहुंची और लोगों का इलाज किया
रविवार को स्थिति विकराल हो गयी इस भयावह स्थिति की जानकारीराजकीय चिकित्सा विभाग को मिली। तुरंत एक टीम तैयार कर गांव भेजा गया। रविवार की रात 930 बजे से देर रात 230 बजे तक सैकड़ों ग्रामीणों का उपचार हुआ. इसमें से कई लोगों की स्थिति अब पहले से बेहतर बताई जा रही है। सिविल सर्जन लातेहार ने स्वयं प्रभावित गांव का दौरा कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।इस संबंध में चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एनके पांडेय ने बताया, यह फूड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा है। लोगों की तबीयत चना और गुड़ खाने के बाद बिगड़ी है। मरीजों का इलाज चल रहा है, चना औऱ गुड़ का सैंपल ले लिए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
whyride