कुंभ में एक और भीषण हादसा, हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फटा, 6 श्रद्धालु झुलसे, 1 गंभीर

admin

Six injured, one critical in hot air balloon explosion in Mela area

Six injured, one critical in hot air balloon explosion in Mela area
Six injured, one critical in hot air balloon explosion in Mela area

ये हादसा उस वक्त हुआ जब हीलियम गैस भरने के बाद बैलून जमीन से उड़ रहा था तभी धमाके की आवाज के साथ बैलून फट गया। जिससे बास्केट में सवार सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

Six injured, one critical in hot air balloon explosion in Mela area

प्रयागराज महाकुंभ में एक और बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 20 इलाके में बसंत पंचमी के स्नान पर्व के दौरान हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फट गया, जिससे उसकी बास्केट में सवार 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। खबर है कि इनमें से एक श्रद्धालु की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

ये हादसा उस वक्त हुआ जब हीलियम गैस भरने के बाद बैलून जमीन से उड़ रहा था तभी धमाके की आवाज के साथ बैलून फट गया। जिससे बास्केट में सवार सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना के बाद तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस से महाकुंभ के उप केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी को मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस हादसे में बास्केट में सवार 27 साल के प्रदीप, 13 साल के अमन, 16 साल के निखिल, 50 साल के मयंक, 32 साल के ललित और 25 साल के शुभम जख्मी हो गए हैं। इनमें से प्रदीप और निखिल ऋषिकेश के रहने वाले हैं जबकि अमन हरिद्वार, ललित मध्य प्रदेश के खरगोन से, शुभम इंदौर से और मयंक प्रयागराज के रहने वाले हैं। इससे पहले मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में भगदड़ मचने से 30 लोगों की जान चली गई थी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नहीं रुक रहे रेल हादसे, उप्र के फतेहपुर में मालगाड़ियां टकराईं, गार्ड डिब्बा और इंजन पटरी से उतरे, यातायात प्रभावित

Two Goods Trains Collide, Derail In UP's Fatehpur; Railway Officials Injured
Two Goods Trains Collide, Derail In UP's Fatehpur; Railway Officials Injured

You May Like

error: Content is protected !!