रमजान में उमराह को लेकर सऊदी सरकार ऐलान, लगाई ये रोक

MediaIndiaLive

Saudi government’s big decision regarding Umrah in Ramadan, imposed this ban

Saudi government’s big decision regarding Umrah in Ramadan, imposed this ban
Saudi government’s big decision regarding Umrah in Ramadan, imposed this ban

रमजान में उमराह को लेकर सऊदी सरकार ऐलान, लगाई ये रोक – गाइडलाइन जारी

Saudi government’s big decision regarding Umrah in Ramadan, imposed this ban

सऊदी अरब सरकार ने रमजान महीने में उमराह को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. नए दिशानिर्देश के तहत रमजान के दौरान जायरीन सिर्फ एक बार ही उमराह कर सकते हैं. इसके अलावा सरकार ने उमराह के लिए तय समय सीमा के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा है कि सभी हाजी उमराह के लिए नुसुक ऐप से जरूर परमिट जारी करवाएं.

हज और उमराह मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश में कहा कि रमजान के महीने में कोई भी जायरीन सिर्फ एक ही बार उमराह कर सकते हैं. सऊदी अरब सरकार ने कहा कि रमजान में दो बार उमराह करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

सऊदी सरकार के इस कदम का मकसद है कि रमजान के दौरान मक्का और मदीना में उमराह करने की इच्छा रखने वाले सभी लोगों को आसानी और सुविधाजनक तरीके से उमराह करने का मौका मिले.

सऊदी सरकार की ओर से आगे कहा गया कि सभी हाजी उमराह करने के लिए तय समय सीमा का पालन करें. इसके लिए जरूरी है कि नुसुक ऐप से परमिट जारी करवाएं. जिससे बाद में अगर किसी कारणवश कोई भी हाजी उमराह करने के सक्षम नहीं होते हैं, तो अपना बुकिंग रद्द करवा सकते हैं.

इसके अलावा नुसुक ऐप के माध्यम से ही नया परमिट जारी करवा सकते हैं. हालांकि, दिशानिर्देश में स्पष्ट किया गया है कि उमराह की तारीख में बदलाव की कोई सुविधा नहीं है.

क्या है ‘नुसुक हज’ (Nusuk Hajj) ऐप

नुसुक ऐपको एपल स्टोर या गूगल प्ले से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. सऊदी मंत्रालय के अनुसार, इस ऐप पर सऊदी के नागरिकों और एक्टिव वीजा वाले विदेशी नागरिकों के लिए उमराह परमिट उपलब्ध है. उमराह के इच्छुक व्यक्ति नुसुक ऐप के माध्यम से अपना परमिट जारी करवा सकते हैं.

इसके अलावा, विदेश से आने वाले जायरीनों को इस ऐप पर यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें कोविड-19 नहीं है या वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं रहे हैं. सऊदी मंत्रालय ने कहा है कि सरकार सभी उमराह करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरत रहा है.

कैसे मदद करता है नुसुक ऐप

Nusuk Hajj ऐप उमराह करने वालों को उनकी यात्रा प्रबंधन में मदद करता है. इस ऐप में हवाई टिकट बुक करने, रहने के लिए आवास और खानपान के अलावा उमराह के दौरान जरूरी दिशानिर्देश जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इस ऐप में कोई भी जायरीन आसानी से खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड के लातेहार में प्रसाद खाने के बाद 150 से ज़्यादा बीमार

Suspected case of food poisoning hits 150 in Latehar, Jharkhand
Suspected case of food poisoning hits 150 in Latehar, Jharkhand

You May Like

error: Content is protected !!