मुजफ्फरनगर के मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जीन्स में नो एंट्री, बालाजी मंदिर ने लगाया नोटिस
Muzaffarnagar | No entry in the temple wearing jeans, skirt-top and shorts… Decree of Balaji Mandir
मुजफ्फरनगर: प्रबंध कमेटी ने मंदिर परिसर में महिलाओं और पुरुषों को लेकर एक फरमान देते हुए मंदिर परिसर के बाहर और अंदर नोटिस बोर्ड लगा दिया है। जिस पर साफ-साफ लिखा गया है कि कोई भी महिला या पुरुष मंदिर परिसर में जींस, स्कर्ट टॉप और कटे-फटे वस्त्र पहनकर नहीं आएगा।
मंदिर परिसर में केवल मर्यादित वस्त्र पहनकर ही महिलाएं और पुरुष आ सकते हैं। इतना ही नहीं, बालाजी मंदिर कमेटी ने आज्ञा का पालन ना करने पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान रखा है। बालाजी मंदिर द्वारा इस फरमान पर कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। नियम न मानने वालों को बाहर से ही दर्शन कर वापस लौटना होगा
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित बालाजी धाम मंदिर कमेटी द्वारा इस फरमान के नोटिस बोर्ड लगाए गए हैं। जिसमें विनम्र आग्रह करते हुए लिखा गया है कि सभी महिला एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं छोटे वस्त्र हाफ पेंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें। इन पोस्टरों से यह साफ हो गया है कि अगर कोई इस प्रकार के वस्त्र पहनकर बालाजी धाम पर प्रभु के दर्शन करने के लिए आता है तो अब उसे इससे वंचित रहना पड़ेगा। ऐसे कपड़े पहन कर आने वालों को अब बाहर से ही दर्शन कर वापस लौटना होगा।
आपको बता दें कि नगर में स्थित यहां के बालाजी धाम मंदिर की अपनी एक अलग ही पहचान है। जिसके चलते यहां पर दूर-दराज से श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। मंदिर के पंडित अलोक शर्मा ने तो इसको लेकर साफ़ साफ़ शब्दों में कहा है कि अगर कोई इस फ़रमान को नहीं मानता है तो पहले उसे समझाओ और तब भी ना माने तो उस पर जुर्माना भी लगाना चाहिए। जिससे मंदिर की गरिमा बनी रहे।
हम लोग व भक्त यहां पर बहुत दूर-दूर से श्री बालाजी के श्री चरणों में आते हैं, हम लोग यह चाहते हैं कि यहां पर जो भी आए चाहे वह पुरुष, महिला हो, बच्चे हो, बूढ़े हो या कोई भी हो मर्यादा से आए क्योंकि भगवान बाला जी की मर्यादाओं का हम धर्म पुराण-वेद पुराण में हम उसका यश गान करते हैं। मतलब जैसे यहां पर कोई महिला आये आजकल जैसे फैशन मे चल रहे है जींस है, स्काउट है और काऊंन है आदि कपड़े पहनकर यहां पर ना आये। सीधे सिंपल कपड़ों में लेडीस को यहां पर आना चाहिए और अगर सुहागन है तो साड़ी के लिबास में यहां पर आए।