राजस्थान के कोटा में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक जुलूस निकाली जा रही थी। इस दौरान कई बच्चों बिजले के तार के चपेट में आ गए। कई बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है।
More than dozen Kids Injured by Electric Shock during Mahashivratri Procession in Kota
राजस्थान (Rajasthan) के कोटा शहर (Kota City) से महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया है. ये हादसा शिव बारात (Kota Shiv Baraat) के दौरान हुआ. इस दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए. ये घटना कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुई थी. घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को ले जाकर एमबीबीएस अस्पताल (MBBS Hospital) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं.
जुलूस निकालने के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सकतपुर काली बस्ती में जुलूस के दौरान जिस जगह पर ये बड़ा हादसा हुआ वहां हाईटेंशन बिजली लाइन के तार बहुत ज्यादा नीचे थे. इसी कारण जब बच्चे करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे के पीछे सीधे-सीधे बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है.
ऊर्जा मंत्री पहुंचे मौके पर, दिए जांच के आदेश…
बताया जा रहा है इस हादसे के बाद एक तेज धमाका भी हुआ था. धमाके के बाद आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की तरफ तेजी से भागे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. महाशिवरात्रि के मौके पर कोटा के सकतपुर की काली बस्ती में यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान बच्चों ने एक लंबे पाइप के ऊपर झंडा लगा रखा था. इस झंडे को लेकर बच्चे चल रहे थे तभी अचानक पाइप हाई टेंशन लाइन से टच हो गया और पाइप में करंट फैल गया.
इस घटना में दो बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस घटना के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भी अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल चाल जाना. साथ ही उन्होंने इस घटना के जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं.