देहरादून: श्री टपकेश्वर महादेव सेवा दल ने आज गुरूवार को पलटन बाजार में जंगम शिवालय समिति की मीटिंग आयोजित की| इस मीटिंग में पुलिस यातायात अधीक्षक अक्षय कोंडे, उक्त सेवा दल समिति के महंत तथा पदाधिकारियो एवं ट्रैफिक वालंटियर भी मौजूत रहे|
इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य लोगों का लोगों के बीच आपसी संवाद स्थापित करना था| साथ ही 9 जुलाई को होने जा रही नगर परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न किये जाने के सम्बन्ध में उक्त सेवा दल के पदाधिकारियो व ट्रैफिक वालंटियर के साथ चर्चा भी की गयी ।
उक्त सेवा दल के महंत ने कि नगर परिक्रमा में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने के लिए 200-250 सिविल वार्डन उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया हैं। साथ ही पुलिस यातायात अधीक्षक से ट्रैफिक वालंटियर को उक्त नगर परिक्रमा में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिये जाने की अपेक्षा की गयी।


I like this website so much, saved to my bookmarks.
https://www.thielsystems.com/2023/06/09/v-azerbaydzane-otkrilosy-novoe-kazino-pinup-skacaty-prilozenie/ – thielsystems.com