साईं बाबा पर बयान देकर फंसे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, FIR दर्ज कराने की मांग

MediaIndiaLive

Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham again in trouble, by giving statements on Sai Baba

Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham again in trouble, by giving statements on Sai Baba
Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham again in trouble, by giving statements on Sai Baba

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत साईं बाबा को लेकर दिए गए विवादित बयान के चलते दर्ज कराई गई है।

Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham again in trouble, by giving statements on Sai Baba

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर मुश्किलों में है। उनके शिरडी के साईं बाबा पर दिए बयान को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत की गई है। शिकायत में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराने की मांग हुई है।

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता राहुल कनल ने पुलिस को एक पत्र लिखा है, जिसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिवसेना नेता धीरेंद्र शास्त्री द्वारा साईं बाबा को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज हैं।

दूसरी ओर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले और कैबिनेट मंत्री राधाकृष्ण विक्खे पाटिल ने भी धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ‘उन्हें (धीरेंद्र शास्त्री) बाबा पर सवाल उठाने का क्या अधिकार है?

जानें क्या है विवाद?

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने एक बयान में कहा है कि ‘हमारे धर्म के शंकराचार्य ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है। शंकराचार्य की बात मानना हर सनातनी का धर्म है क्योंकि वह हमारे धर्म के प्रधानमंत्री हैं। कोई भी संत…चाहे हमारे धर्म के हों या फिर कोई और हों…वे संत, युगपुरुष और कल्पपुरुष हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं।’ उन्होंने कहा कि ‘साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं मगर भगवान नहीं हो सकते हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता है। बागेश्वर धाम सरकार मान ले कि हम शंकराचार्य जी का छत्र लगा लें और सिहासन लगवा लें और चरम लगा लेंगे और कह दे कि हां भाई शंकराचार्य बैठे हैं तो क्या हम बन जाएंगे नहीं। नहीं । भगवान भगवान हैं और संत संत हैं’।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ड्रैगन ने फिर दिखाई लाल आंख, अरुणाचल में 11 जगहों के नाम बदलकर ठोंका अपना दावा, नक्शा भी किया जारी

China again made a big mistake, changed the names of 11 places in Arunachal and claimed it, also released the map
China again made a big mistake, changed the names of 11 places in Arunachal and claimed it, also released the map

You May Like

error: Content is protected !!