मध्य प्रदेश में दशहरा पर कहाँ होती है रावण की पूजा, जानें वजह

admin

Demon king Ravana is worshipped in these Indian places instead of Ravan Dahan

Demon king Ravana is worshipped in these Indian places instead of Ravan Dahan
Demon king Ravana is worshipped in these Indian places instead of Ravan Dahan

मंदसौर को रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका कहा जाता है। मंदसौर के दशपुर गांव में रावण की नियमित आराधना होती है, क्योंकि वह इस गांव का दामाद है।

Demon king Ravana is worshipped in these Indian places instead of Ravan Dahan

विजयादशमी के मौके पर जगह-जगह रावण के पुतलों का दहन किया जाता है, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि मध्य प्रदेश के कई हिस्से ऐसे हैं, जहां रावण की पूजा होती है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार को विजयदशमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर रावण के साथ कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बनाए गए हैं, जिनका दहन किया जाएगा।

मान्यता के अनुसार, असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा है और इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था। एक तरफ जहां रावण और उसके परिवार के सदस्यों के दहन की तैयारी चल रही है, तो दूसरी ओर मध्य प्रदेश में कई स्थान ऐसे हैं जहां रावण की पूजा की जा रही है।

मंदसौर को रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका कहा जाता है। मंदसौर के दशपुर गांव में रावण की नियमित आराधना होती है, क्योंकि वह इस गांव का दामाद है। इस गांव में नामदेव समाज के लोग रहते हैं। यहां लगभग 41 फीट ऊंची प्रतिमा है। दशहरे के मौके पर यहां विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं। दशहरे के मौके पर यहां राम-रावण का युद्ध होता है और दहन से पहले स्थानीय लोग रावण से क्षमा याचना भी करते हैं।

इसी तरह विदिशा जिले में एक रावण नाम का गांव है, जहां रावण की पूजा होती है। रावण की यहां लेटी हुई प्रतिमा है। इस गांव में बहुसंख्यक ब्राह्मण हैं, और दशहरे के दूसरे दिन इस प्रतिमा की पूजा की जाती है। गांव में एक रावण का मंदिर भी बनाया गया है। इस गांव के लोग रावण को अपना पूर्वज मानते हैं और उसे रावण बाबा कहते हैं।

इस तरह, एक तरफ जहां रावण के साथ मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों के दहन की तैयारी चल रही है, तो वहीं रावण को अपना आराध्य मानने वाले लोग भी कम नहीं हैं। कहीं उसे दामाद के तौर पर पूजा जा रहा है, तो कहीं लोग उसे अपने पूर्वज के तौर पर अपना देवता मानते हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: बरेली में इंटरनेट सेवा और 48 घंटे के लिए बंद, जुमा को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात

Internet Cut For 48 Hours In UP's Bareilly Amid "I Love Muhammad" Posters Row
Internet Cut For 48 Hours In UP's Bareilly Amid "I Love Muhammad" Posters Row

You May Like

error: Content is protected !!