#हादसा | मध्य प्रदेश के रीवा जिले के देव तालाब विधानसभा क्षेत्र के शिव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर बिजली का तार टूट कर गिर गया, जिससे 15 श्रद्धालुओं को करंट लग गया। इनमें से चार की हालत गंभीर है।
Accident in Madhya Pradesh’s Rewa, 15 devotees got electrocuted due to breaking of electric wire
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के देव तालाब विधानसभा क्षेत्र के शिव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर बिजली का तार टूट कर गिर गया, जिससे 15 श्रद्धालुओं को करंट लग गया। इनमें से चार की हालत गंभीर है।
सभी को उपचार के लिए देव तालाब के अस्पताल के अलावा रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार देव तालाब विधानसभा क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर में सावन माह का सोमवार होने के कारण दर्शन करने हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे।
इसी दौरान बिजली का एक तार टूटकर श्रद्धालुओं पर गिर गया और इसकी चपेट में 15 से ज्यादा श्रद्धालु आ गए। इन सभी को करंट लगा और कुछ की हालत गंभीर है। इन सभी घायलों को देव तालाब, मऊ और रीवा के संजय गांधी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, रीवा जिले के देव तालाब शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के ऊपर बिजली का तार गिरने से 15 से अधिक श्रद्धालुओं के जख्मी होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।