उप्र के गाजियाबाद के कुछ गांव में कुट्टू का आटा खाने से 20 से ज्यादा बीमार

MediaIndiaLive 1

20 People Fall Sick After Eating Food Made Of Buckwheat Flour In Ghaziabad

20 People Fall Sick After Eating Food Made Of Buckwheat Flour In Ghaziabad
20 People Fall Sick After Eating Food Made Of Buckwheat Flour In Ghaziabad

उप्र के गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के कुछ गांव में कथित तौर पर कुट्टू का आटा खाने के बाद 20 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ी

20 People Fall Sick After Eating Food Made Of Buckwheat Flour In Ghaziabad

गाजियाबाद और मेरठ में नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार हो गए। सभी को कुट्टू का आटा खाने के आधे से एक घंटे के अंदर चक्कर आए। फिर उल्टियां शुरू हो गईं। इन लोगों ने अलग-अलग दुकानों से आटा खरीदा था। नवरात्रि के पहले दिन बुधवार को लोगों ने व्रत रखा था। शाम को कुट्टू का आटा खाया था।

माना जा रहा है कि ये दूषित आटा किसी एक ही फैक्ट्री में तैयार हुआ। जहां से इसकी सप्लाई विभिन्न दुकानों को हुई होगी। फिलहाल अस्पतालों में सभी का इलाज जारी है। वहीं, खाद्य विभाग इन दुकानों से कुट्टू के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रहा है।

पहली घटना गाजियाबाद की है। जहां नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाने से करीब 100 लोग बीमार हो गए। 80 लोग चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। 20 से ज्यादा लोग अपने घरों पर मौजूद हैं।

बुधवार रात करीब 11 बजे सबसे पहले कुट्टू का आटा खाने से तबीयत बिगड़ने की सूचना डबाना गांव से आई। यहां के कुछ लोग मोदीनगर के अस्पताल में लाए गए। इसके बाद तो पूरी रात मरीज अस्पतालों में पहुंचते रहे। डबाना के अलावा सौंदा, शेरपुर, पतला, डबाना, उजैड़ा और नगला गांव के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचने शुरू हो गए। इसके अलावा मोदीनगर कस्बे की हरमुखपुरी और जगतपुरी कॉलोनी में भी लोग बीमार होने शुरू हो गए। मोदीनगर के तीन और मुरादनगर के एक अस्पताल में गुरुवार सुबह तक करीब 80 लोग भर्ती हैं। कुछ लोगों को डॉक्टरों ने प्रारंभिक ट्रीटमेंट देकर घरों को भेज दिया है।

एसडीएम शुभांगी शुक्ला रात में ही अस्पतालों में पहुंचीं। उन्होंने सीएमओ को फोन करके बेहतर चिकित्सा व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा। इसके बाद डॉक्टरों की टीम रातभर इलाज में जुटी रही। ज्यादातर मरीजों का कहना था कि उन्हें कुट्टू का आटा खाने के कुछ देर बाद चक्कर आए। फिर उल्टियां होने लगी और इसके बाद लगातार हालत बिगड़ती चली गई। ज्यादातर लोगों को यही समस्या है।

शुभांगी शुक्ला ने बताया कि फिलहाल सभी लोगों की हालत स्थिर है। कोई गंभीर नहीं है। कुट्टू के आटे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। पता कराया जा रहा है कि दुकानदारों ने कहां से ये आटा खरीदा था। फैक्ट्री का पता लगाकर वहां भी कार्रवाई की जाएगी।

One thought on “उप्र के गाजियाबाद के कुछ गांव में कुट्टू का आटा खाने से 20 से ज्यादा बीमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'परिणीता', मर्दानी के डायरेक्टर प्रदीप सरकार, 67 साल की उम्र में निधन

Pradeep Sarkar, Director Of Parineeta And Mardaani, Dies At 67
Pradeep Sarkar, Director Of Parineeta And Mardaani, Dies At 67

You May Like

error: Content is protected !!