चुनाव से पहले बंगाल में फिर बवाल नंदीग्राम में भिड़े BJP-तृणमूल के समर्थक, झड़प में BJP की महिला कार्यकर्ता की मौत

admin

West Bengal: BJP-Trinamool supporters clash in Nandigram, BJP woman worker dies in clash

घटना पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम विधानसभा के ब्लॉक नंबर एक के सोनचूरा गांव के मनसा बाजार की है।

West Bengal: BJP-Trinamool supporters clash in Nandigram, BJP woman worker dies in clash

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले नंदीग्राम में बुधवार की रात हिंसा भड़क उठी, जिससे राज्य की सियासत गरमा गई। घटना पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम विधानसभा के ब्लॉक नंबर एक के सोनचूरा गांव के मनसा बाजार की है। बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने कईBJP कार्यकर्ताओं के घरों में घुसकर धारदार हथियारों से हमला किया।

इस हमले मेंBJP की महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई और आठ अन्य BJP कार्यकर्ता घायल हो गए। मृतक का नाम रथीबाला आड़ी बताया जा रहा है। घायलों में से एक को कोलकाता रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। इस हमले से गुस्साए BJP कार्यकर्ता जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सड़कों पर जाम लगा दिया और तृणमूल के खिलाफ नारे लगाए।

बता दें कि 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान भी पश्चिम बंगाल में कई जगह झड़प और हिंसा के मामले सामने आए थे। बैरकपुर, बोनगांव, आरामबाग हावड़ा आदि क्षेत्रों से छिटपुट घटनाएं होने की खबरें थी, जिसमें वोटरों को धमकाना, वोटिंग रुकवाना, विरोधी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को पीटना आदि शामिल था।

राज्य में 25 मई को तामलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बंकुरा और बिशनुपुर सहित आठ सीटों पर छठे चरण का मतदान होना है। सभी सीटों पर मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। यहां प्रत्याशियों की कुल संख्या 79 है। मतदान से पहले हिंसा की इस घटना से सियासी पारा गरमा गया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान: आसमान से बरस रही आग, लू से 8 की मौत, पारा 49 डिग्री पर पहुँचा, बाड़मेर देश में सबसे गर्म

Intense heatwave claims 8 lives in Rajasthan, Barmer hottest in country at 49-degree C
Intense heatwave claims 8 lives in Rajasthan, Barmer hottest in country at 49-degree C

You May Like

error: Content is protected !!